उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहाँपुर, स्वच्छता के उपहार कार्यक्रम का हुआ ऑल सेंट स्कूल में आयोजन : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
================
नगर आयुक्त ने किया छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक।
***************************************
स्वच्छता के उपहार कार्यक्रम का हुआ ऑल सेंट स्कूल में आयोजन
शाहजहाँपुर। ऑल सेंटस स्कूल में नगर निगम, द्वारा स्वच्छता का उपहार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके अन्तर्गत शिक्षको – शिक्षिकायें, स्कूल के बच्चों तथा अभिभावको के साथ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों को कूड़े के प्रबंधन के विषय में जागरूक किया एवं कचरे के ठोस प्रबंधन हेतु नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासो के बारे में भी बताया । उनके द्वारा अपील की गई कि अपने-अपने घरों से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर दो रंग की डस्टबिन में डालें और नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाडी को कूड़ा दे।जिससे गीले कचरे से खाद एवं सूखे कचरे को पुनः उपयोग की जा सकने वाली वस्तु बनाई जा सके।

त्यौहारों के दृष्टिगत नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में सभी से सहयोग प्रदान किये जाने की बात कही। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनोपयोगी वस्तुओं से उपयोग की जा सकने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और माडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो आर्कषण का केन्द्र रही। नगर आयुक्त ने बच्चों की इस कला के लिये सराहना कर प्रोत्साहित किया ।


कार्यक्रम में उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा द्वारा सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग करने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुये नगर क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने जागरूक किया। ऑल सेंट स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व वेस्ट मटेरियल में प्रथम स्थान तन्मय तथा द्वितीय स्थान अक्षत गुप्ता ने प्राप्त किया। उन्हें मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिददीकी, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, हरवंश कुमार दीक्षित, राजमगंल सिंह, चन्द्रवीर सिंह सागर, सुनील कुमार शाक्य, संजीव वर्मा तथा प्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेन्द्र सेठ, स्कूल की प्रधानाचार्य सैल सक्सेना, शिक्षक-शिक्षिकायें उप प्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी कोऑर्डिनेटर जिया खान ,किड्स जोन प्रधानाचार्य मंतशा सिद्दीकी अन्य शिक्षिका नेहा, मेघा, नूपुर, पूजा, प्रियंका, समन, गुलशन, शुभा, नाजिया, तस्कीन, जोया, सायमा, रूबी, फोजिया, सौम्या, ज्योति, शिवम व स्कूल के बच्चें उपस्थित रहे।
अंत में स्कूल प्रबंधक सचिन बाथम में आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।