उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : आज फिर चला शाहजहांपुर के ककरा में अवैध प्लाटिंग पर बाबा का बुलडोजर

मनोज मिश्रा
=========
आज फिर चला शाहजहांपुर के ककरा में अवैध प्लाटिंग पर बाबा का बुलडोजर
शाहजहांपुर का ककरा न्यू सिटी बाढ़ ग्रस्त एरिया है।
यह सरकार का शासनादेश है। लेकिन वहां सरकारी कार्यालय सरकारी बिल्डिंगों का निर्माण होना सही है।
क्योंकि पूर्व में शाहजहांपुर नगर पालिका हुआ करता था तब चर्चा में आया था कि यहां बर्फ हटाने के लिए मशीन खरीदी गई है।
तो सरकारी कार्यालय जाने के लिए नाव व स्ट्रीमर खरीद लिए जाएंगे जिससे कर्मचारियों का आना-जाना बाढ़ टाइम में आसान हो जाएगा क्योंकि सरकार के पास तमाम धन होता है।
लेकिन जो लोग वहां मकान बना रहे हैं। वह लोग स्ट्रीमर खरीदने में शायद सक्षम ना हो
इसीलिए उन्हें वहां मकान बनाने और प्लॉट खरीदने से सरकारी मशीनरी रोक रही है।
और कार्रवाई कर रही है।
आज पूरे अमले- दखले के साथ सरकारी अधिकारियों ने पहुंचकर वहां पर तमाम निर्माणाधीन प्लाटों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और संबंधित को नोटिस भी जारी कर दिया है।