उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर के पुवायां में अनियंत्रित कार की टक्कर में दो की मौत!

शाहजहांपुर के पुवायां से मोहम्मदी की ओर जा रही एक कार शनिवार शाम करीब चार बजे गांव धर्मंगदपुर के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार तेजी से किनारे की ओर दौड़ी तो कुछ लोगों ने खाई में छलांग लगाकर जान बचाई। वहीं रोड किनारे एक किशोरी और युवक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

बेकाबू कार ने रोड किनारे बकरी चरा रही गांव धर्मंगदपुर के राकेश कुमार की 13 वर्षीय बेटी रितिका को टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ने भागते समय गांव डूंड़ा के भगवानशरण (45) की साइकिल में भी टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भगवानशरण ने भी बाद में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे जा रहे हैं। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।