उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रोज़ा आईटीआई औधोगिक केन्द्र का निरीक्षण कर, छात्रो सें किया सीधा संवाद : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
=============

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रोज़ा आईटीआई औधोगिक केन्द्र का निरीक्षण कर,छात्रो सें किया सीधा संवाद।

भाजपा एमएलसी डॉ० सुधीर गुप्ता समेत भाजपा,कई बडे़ वरिष्ठ दिग्गज़ नेता रहे मौजूद।


सोमवार को यू०पी० के कैबिनेट स्वतंत्र प्रभार मंत्री शाहजहांपुर पहुँचे।जहां उन्होंने एमएलसी डॉ० सुधीर गुप्ता के साथ,सबसे पहले रोज़ा में बनी, आईटीआई औधोगिक केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने छात्रो के साथ अपना सीधा संवाद कर, उनको शिक्षा के प्रति मोटिवेट किया, और ख़ूब मन लगाकर पढ़ाई कर, एक अच्छा व बेहतर नागरिक बनकर, देश/प्रदेश के साथ अपने जनपद के नाम को गौरवांवित व रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद उन्होंने रोज़ा लोधीपुर स्थित समीप बने,एनटीआई स्कूल का भी निरीक्षण किया।जहां उन्होंने वहां के प्रबंधक/शिक्षको छात्रो सें वार्ताकर, आज की बदलती टेक्नोलॉजी व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यकर आगे बढ़ने के लिए, उन सभी को भी अपने ढंग सें समझाया व मोटिवेट किया।

इस दौरान ज़िम्मेदारो को उन्होंने बदलती टेक्नोलॉजी व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र को, और बेहतर करने के लिए, निर्देशित भी किया।जनपद की मीडिया को भी अपनी जानकारी देते हुए, कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया,कि उन्होंने निरीक्षण के साथ-साथ ख़ासकर, आईटीआई के बच्चो के साथ मोटिवेशन वार्ता भी की।ताकि बच्चे प्रशिक्षित होकर कौशल विकास के माध्यम सें देश व समाज के अच्छे ज़िम्मेदार बेहतर नागरिक बने, और नौकरी करने के साथ-साथ, नौकरी देने वाले भी बने सके।