उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर : ज़िला पंचायत अध्यक्ष की चोरी की गईं भैंसें तलाशने में पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा!

शाहजहांपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव की चोरी की गईं भैंसें तलाशने में पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। थाना निगोही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बाकी की गिरफ्तारी के लिए हरदोई और निगोही तक दबिश दी, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस का मानना है कि आरोपी गांव छोड़कर गैर जनपद भाग गए हैं।

सिंधौली थाना क्षेत्र के नियामतपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव की डेयरी से 25 जनवरी की रात को दो भैंसें चोरी हो गईं थीं। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति अजय यादव ने एसपी को मामले की जानकारी दी थी। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर नजर आ रहे थे, जो पिकअप में भैंसें लोड कर ले जा रहे थे।

पुलिस ने डेयरी पर कार्यरत नेपाल की ओर से केस दर्ज कर लिया। भैंसों को तलाश करने के लिए सिंधौली, निगोही और थाना सदर पुलिस को लगाया गया। निगोही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश की जा रही है। सिंधौली पुलिस ने हरदोई और निगोही में दबिश दी है। वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है।