खबर तक मनोज मिश्रा
===============
शाहजहांपुर दिन के उजाले में धड़ल्ले से हो रहे खनन को रोकने की हिम्मत शाहजहांपुर प्रशासन को नहीं
क्योंकि बड़े नेता जी के पेट्रोल पंप पर पढ़ रही है मिट्टी भराव
मामला है पुवायां से बंडा रोड पर गांव मझगवां के करीब बन रहे एक नेता जी के पेट्रोल पंप का जहां पर भराव में मिट्टी डालने के लिए दिन के उजाले में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन चलाकर हरी-भरी फसल को नष्ट कर मिट्टी निकाल कर ट्रॉली ट्रैक्टर से भराव डाला जा रहा है। जिला प्रशासन से लगाकर तहसील प्रशासन तक इस खनन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
यही भराव के लिए मिट्टी अगर किसी गरीब या जरूरतमंद को जरूरत पड़ती तो थाने का सिपाही भी पहुंचकर ट्राली ट्रैक्टर को सीज करने की बात कहता लेकिन इतने बड़े खनन को देखते हुए अधिकारी भी आंख बंद करके रोड से निकल जाते हैं।
-
demo pic