वाया : Lavi Singh
=================
******पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद को गिरफ़्तार कर,कोर्ट में जल्द ही पेश करने का आदेश******
——-9/दिसम्बर तक चिन्मयानंद को न्यायालय में हाज़िर करने का आदेश———
#सत्येन्द्र_जैन का विडियो नहीं है! यह विडियो पूरे यूपी को शर्मशार कर दिया हैं। #यूपी के नेता #बीजेपी का हैं स्वामी चिन्मयानंद देशद्रोही का हैं बीजेपी वालों को क्यों शर्म नहीं आती बहन बेटियों पर घिनौना कृत्य करते हैं https://t.co/LrQQkrmAMG pic.twitter.com/fpDgutCi8L
— Shivbachan Yadav SP🚲 (@yadav_Shivbacha) November 23, 2022
शाहजहांपुर,
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर नही हुए।जिससे,कि उनकी मुश्किले एक बार पुनः फ़िर सें बढ़ गई है।अब न्यायालय ने चौक कोतवाली पुलिस को आदेशित भी किया है,कि चिन्मयानंद को 9/दिसंबर को न्यायालय में पेश करे।एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष शासकीय वकील नीलिमा सक्सेना ने बताया,कि चिन्मयानंद के खिलाफ़,उनकी ही अपनी शिष्या के साथ बंधक बना दुष्कर्म के मामले में शाहजहांपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने चिन्मयानंद के खिलाफ़ अपना गैर जमानती वारंट जारी किया है।इससे पहले उन्हे 30 नवंबर को कोर्ट में हाज़िर होना था।लेकिन चिन्मयानंद शाहजहांपुर की एमपी-एमएलए अदालत में भी हाजिर नही हुए थे।इस पर उनके वकील ने कोर्ट में अर्ज़ी देकर बताया,कि चिन्मयानंद ने अग्रिम ज़मानत के लिए हाईकोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है,जिस पर 6/दिसंबर को सुनवाई होनी है।लिहाजा उन्हें हाज़िर होने के लिए मोहलत दे दी जाए।लेकिन एमपी-एमएलए न्यायालय ने वक्त देने सें मना कर दिया।न्यायालय ने पुलिस को आदेशित किया है कि चिन्मयानंद को गिरफ़्तार कर 9/दिसंबर को न्यायालय में हाजिर करे।
सत्येंद्र जैन जी को डायबिटीज समेत कई बीमारी है। ये घटिया स्तर के भाजपाई कभी खांसी का मजाक उड़ाते है तो कभी किसी के बीमारी का, सत्येंद्र जैन पुरुष फिजियो से इलाज करवा रहे है। भाजपा नेता चिन्मयानंद की तरह एक्जाम पास कराने के नाम पर महिला छात्रा से मसाज नही करवा रहे हैं। pic.twitter.com/bfMKP5LiSd
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) November 19, 2022
चिन्मयानंद को मसाज पसंद है
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का युवती से मसाज करवाते, @ArvindKejriwal @msisodia pic.twitter.com/zLGtYq1OcI
— kranti raj (@kranti_raj) November 19, 2022