उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर में निकाली “गंदगी हटाओ-झाड़ू चलाओ” पदयात्रा : पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी ”आप” : सभाजीत सिंह

Rajiv Kumar Yadav
==============

प्रेस विज्ञप्ति
पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी आप- सभाजीत सिंह
शाहजहांपुर में आप द्वारा निकाली गई “गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ” पदयात्रा
भ्रष्टाचार को समाप्त कर साफ-सुथरी व्यवस्था स्थापित करना आप का उद्देश्य- सभाजीत सिंह
आप शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पदयात्रा में हुए शामिल
गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान भ्रष्ट तंत्र पर करेगा वार – मोहम्मद हैदर

शाहजहांपुर – 5 नवंबर
शाहजहांपुर में गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ की पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में आप निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह शामिल रहे. पदयात्रा में रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर एवं जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश आप चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से 10 नवंबर तक यात्रा चलेगी और उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में यह अभियान शुरू हो चुका है जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा संघर्ष है. सभाजीत सिंह ने कहा कि गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान समस्त नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आप द्वारा शुरू किया जा चुका है और प्रत्येक जिलों में आप जिलाध्यक्ष द्वारा इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिस का समापन 10 नवंबर को होगा. उन्होंने पद यात्रा के दौरान जनता से अपील भी की है कि यह अभियान केवल आम आदमी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि जनता के सहयोग से भ्रष्ट व्यवस्था में सकारात्मक संशोधन का अभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना आवश्यक है. इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, पदाधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना जैसी तमाम कमियां दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है. सभाजीत सिंह ने कहा कि यह अभियान इस भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए शुरू किया गया है जिसमें हर जिलों और वार्ड में रैलियां निकाली जा रही है ताकि शीघ्र ही सकारात्मक संशोधन हो सके और जनता को लाभ मिल सके. जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे तंत्र में फंसकर अपने मूल कर्तव्य और दायित्वों से बहुत दूर जा चुकी है इसलिए उसको पुनः यह याद दिलाना जरूरी है कि उनका दायित्व क्या है. उन्होंने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने के लिए हर तरह का सार्थक संशोधन आम आदमी पार्टी करेगी क्योंकि आप के आदर्शों का यही मूल स्तंभ है.

आप द्वारा निकाली गई भ्रष्टाचार के खिलाफ इस रैली में आप कार्यकर्ताओं के अलावा जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभाजीत सिंह ने पदयात्रा के दौरान विश्वास जताते हुए कहा कि आज अरविंद केजरीवाल के आदर्शों और आम आदमी पार्टी के नियमावली से जनता प्रभावित है इसलिए आप का जनाधार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर एक साफ-सुथरी व्यवस्था को स्थापित करना ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है .

आज की यात्रा में श्रीमती सुनीता गंगवार जिला प्रभारी, श्री जनक प्रसाद तिरंगा शाखा प्रदेश अध्यक्ष, जे०बी०सिंह जिला महासचिव, श्री कीर्तिमान प्रकाश च्ववन जोन कार्यकारिणी सदस्य, श्री अंकित परिहार प्रदेश महासचिव यूथ विंग, श्री संतराम सिंह चौहान, बीरेंद्र प्रताप, कमल कांत वर्मा, मो अहमद मलक, मो अब्दुल्ला, पवन शर्मा, अखिलेश वर्मा, महेंद्र चावला, गजेंद्र शर्मा, मोहसिन, वसीम खान, मनप्रीत, राजीव अवस्थी, प्रशांत मिश्रा, दिनेश कुमार, बी०डी० शर्मा, सिद्धांत सिंह, अभिषेक कश्यप, सिद्धांत अरोड़ा, प्रशांत कश्यप,मजहर हुसैन, फैसल फैज, उमेश कुमार, अश्वनी सिंह बघेला, प्रवीण चंद, चांद सावरी, राजीव सिंह, मो हारून, श्यामा,शबनाज, पुत्तन वेग, याकूब अंसारी, प्रेमप्रकाश, सुभाष सिंह, विमलेश कुमार, मदन लाल, सरदार कवल सिंह, मो यामीन,सदाकत अली, मोहम्मद रफीक, इमरान, अब्दुल वाहिद,आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

जे०बी०सिंह (श्रमिक नेता)
जिला महासचिव
राजीव कुमार यादव
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी शाहजहांपुर।