उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : योगी ने कहा-हमने छह वर्षों में माफ़ियाओं की गर्मी दूर की है, प्रदेश में कानून व्यवस्था मज़बूत हुई है!

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
===========

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदायूं में जनसभा करने के बाद शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने शहीदों की नगरी को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा कि हमने छह वर्षों में माफियाओं की गर्मी दूर की है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। आज व्यापारी सीना तानकर चलता है। अपराधी गले में तख्ती डालकर चलते हैं। भयमुक्त वातारण है। अब उपद्रव नहीं, उत्सव हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले विरासत का सम्मान नहीं था। आज शहीद संग्रहालय बन रहा है। हनुमत धाम शाहजहांपुर को नई पहचान दे रहा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि दुनिया में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है। मंच पर सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद समेत भाजपा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। बता दें कि शाहजहांपुर में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है।

जनसभा के दौरान बिगड़ा मौसम
जनसभा को संबोधित करने बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण उन्हें कुछ देर के लिए यहां रुकना पड़ा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से बरेली रवाना हो गए। जनसभा के दौरान ही अचानक मौसम बदल गया था। तेज हवाएं चलने लगी थीं। वहीं पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तेज आंधी चलने लगीं।

सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए 700 पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल को तीन जोन में बांटकर 700 पुलिसकर्मी लगाए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। वहीं पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्ट करने का प्लान लागू किया गया।

सीएम के आगमन को लेकर सुबह दस से शाम पांच बजे तक रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हुआ। फर्रुखाबाद, बरेली, हरदोई, जलालाबाद की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों को हरदोई चौराहा और सीतापुर, लखीमपुर, मोहम्मदी की तरफ से आने वाली बसों का संचालन हथौड़ा चौराहा से किया गया।

निगोही, बीसलपुर, पीलीभीत, पुवायां, बंडा, खुटार की बसों को मछली मार्केट तिराहे व हथौड़ा चौराहे से लोदीपुर, जीआईसी, रोडवेज, अशफाकनगर तिराहा से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहा।