उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
=============
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिरनीबाग रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम ने मा0 सांसद जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वास्थ्य मेले में स्वागत किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य मेले में करीब एक हजार रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें अनुभवी चिकित्सको द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया।

स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जो भी कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसका लाभ समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मा0 सांसद जी ने कहा कि सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी अच्छी योजनाऐं चलाई जा रही हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सभी लोग जागरूकता दिखाते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के स्वस्थ्य के लिए लगातार जन कल्याणकारी योजनाऐं ला रहे हैं। वह गांव गरीब और किसान का विकास कर सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। मेले में अनुभवी चिकित्सको द्वारा स्वस्थ्य सेवाएं बिलकुल निशुल्क दी जा रही है। इसमें स्वास्थ्य जांच, कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, टेली – कंसल्टेंसी, मोतियाबिन्द की जांच, नाक कान गले की जांच, आयुष्मान गोल्डन कार्ड सुविधा, योग और ध्यान, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच कर मरीजों को उचित सलाह दी गई है।

सीएमओ डॉ. आर के गौतम जी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का मकसद है कि एक ही परिसर में स्वास्थ्य विभाग की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं जिससे लोग एक ही समय पर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि मेले में जो भी गंभीर मरीज चिह्नित किए जाएंगे, उन्हें हायर सेंटर भेजकर इलाज कराया जाएगा।

*जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने किया स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण।*
जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने आज खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में लगाए गए स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों को देखा तथा लगाए गए स्टालों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा की मेले में आए लोगो को स्वास्थ्य के संबंध जागरूक करते हुए सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही लगाए गए स्वस्थ्य सिविरों में आने वाले मरीजों की जांच कर उन्हे उपचार से संबंधित जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सही समय पर जांच करने से कई बड़ी बिमारियों के होने से पहले बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जानकारी के अभाव में मरीजों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो को स्वास्थ्य मेले के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जाए, जिससे लोग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर कुल 1319 तथा वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टोलों पर 673 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। इसके अतिरिक्त 65 लोगों की ईसीजी जांच, 480 लोगों की ब्लड प्रेशर जांच तथा 375 लोगों की आरबीएस जांच की गई।