मनोरंजन

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की, भारत में 500 करोड़ पार!

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने के क़रीब है.

इस बीच फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जवान सबसे तेज़ी से 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है.

फ़िल्म जवान के हिंदी वर्जन ने 18 दिन में 500 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें आज यानी रविवार को होने वाली कमाई भी शामिल है.

गदर-2 ने 24 दिन, पठान ने 28 दिन, बाहुबली ने 34 दिन में इतनी कमाई की थी.

तरण आदर्श ने बताया कि ये कमाई जवान के हिंदी वर्जन की है.

साल 2023 में शाहरुख़ की ये दूसरी फ़िल्म है, जिसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.

taran adarsh
@taran_adarsh
·
फ़ॉलो करें
NEW RECORD ALERT… ‘JAWAN’ FASTEST TO ENTER ₹ 500 CR CLUB…
⭐️ #Jawan: Day 18 [today; Sun]
⭐️ #Gadar2: Day 24
⭐️ #Pathaan: Day 28
⭐️ #Baahubali2 #Hindi: Day 34
#India biz. Nett BOC. #Hindi version only.