देश

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उप-शाखा बागीदौरा के चुनाव सम्पन्न, वार्षिक चुनाव में सुधीर पाटीदार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा बागीदौरा के चुनाव सम्पन्न वार्षिक चुनाव में सुधीर पाटीदार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित

रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान,खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के

बागीदौरा से – राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बागीदोरा के वार्षिक चुनाव में सुधीर पाटीदार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बागीदौरा के वार्षिक चुनाव रा उ मा वि बागीदौरा भंडारिया परिसर में चुनाव अधिकारी रणछोड़ पाटीदार पर्यवेक्षक प्रमोद शाह, सहायक चुनाव अधिकारी जसवंत सिंह मेरावत, वरिष्ठ शिक्षक नेता रमेशचंद्र पाटीदार के सानिध्य में संपन्न हुए चुनाव अधिकारी रणछोड़ पाटीदार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु लगातार दूसरी बार सुधीर पाटीदार को निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया है । साथ ही सभाध्यक्ष पद पर केशव लाल सेवक, उप सभाध्यक्ष गोपाल पाटीदार, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, मंत्री पूर्णाशंकर शर्मा, महिला मंत्री कंचन पाटीदार, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश पाटीदार, महिला उपाध्यक्ष पायल सेवक, प्राध्यापक प्रतिनिधि कल्याण सिंह पटेल, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि प्रवीण बंजारा, प्रारंभिक सचिव विनोद पाटीदार, माध्यमिक सचिव दीपक सुथार, महिला सचिव दीपिका जोशी को निर्विरोध निर्वाचित करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ से जुड़े वरिष्ठ शिक्षको द्वारा समस्त कार्यकारिणी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अरविंद पटोत, लक्ष्मीलाल मेहता, सुरेश गांधी,नारायण लाल पाटीदार, राजेंद्र रावल, प्रीतेश शाह, दिनेश सेवक, रूपजी पटेल,मनोज पाटीदार, अरुण जोशी, रवि पंचाल, मोइनुद्दीन शेख, जयदीप पाटीदार, अंबालाल गर्ग,उमेश रावल, दातार सिंह, नितेश शाह, विपुल दोसी, रमेशचंद्र मसानी, मयूर शाह उपस्थित रहे।
संचालन हरीश रावल तथा आभार आशीष उपाध्याय ने माना।