कश्मीर राज्य

श्रीनगर में जी-20 बैठक का एलान, चीन और पाकिस्तान ने जताई नाराज़गी!


चीन और पाकिस्तान की कड़ी आपत्ति के बावजूद, भारत ने श्रीनगर में जी-20 बैठक की तारीख़ों का एलान कर दिया है।

अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 की बैठक के आयोजन को रोकने के लिए इस समूह में शामिल अपने सहयोगी देशों से हस्तक्षेप के लिए भी कहा है।

इससे पहले चीन ने पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश में हुई जी-20 की बैठक का विरोध किया था और इसके जवाब में राज्य की 11 जगहों के नाम बदल दिए थे। चीन का दावा है कि अरुणाचल उसका हिस्सा है, जबकि भारत इसे अपना अटूट अंग मानता है।

नई दिल्ली का कहना है कि जी-20 की बैठक 22 से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी।

भारत के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश की तरह ही चीन, श्रीनगर में होने वाली बैठक से भी दूरी बना सकता है।

चीन ने पिछले साल भी भारत प्रशास्ति कश्मीर में जी-20 की बैठक के प्रस्ताव पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी और कहा था कि संबंधित पक्षों को किसी भी एकतरफ़ा क़दम से स्थिति जटिल नहीं बनानी चाहिए।