देश

संघ समर्थित संगठनों ने बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए रामनवमी जुलूस का इस्तेमाल किया : माकपा

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित संगठनों ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस का इस्तेमाल मुस्लिम इलाकों में घुसने और लोगों को उकसाने के लिए किया है जिसके परिणामस्वरूप हिंसा हुई।.

माकपा ने “हिंदुत्व ताकतों की योजना” को विफल करने में सक्षम नहीं होने के लिए राज्य सरकार को दोषी भी ठहराया।.

आगरा में चामड़ माता की प्रतिमा खंडित, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

आगरा, छह अप्रैल (भाषा) आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में माता के चौक पर स्थित चामड़ माता की प्रतिमा का किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार की रात सिर तोड़ दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।.

पुलिस ने प्रतिमा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बताया कि बुधवार देर रात को एक व्यक्ति ने चामड़ माता की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का मूर्ति को तोड़ते हुए और सिर को बैग में रखते हुए आरोपी का फुटेज रिकॉर्ड हो गया है।.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की सांप्रदायिक झड़पें ‘‘राज्य सरकार प्रायोजित’’ थीं : भाजपा महासचिव

इंदौर (मध्यप्रदेश), छह अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि यह हिंसा राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा प्रायोजित थी।.

विजयवर्गीय ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में पार्टी की एक स्थानीय बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन सामने आई सांप्रदायिक हिंसा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित थी और खुद मुख्यमंत्री ने हिंदुओं के इस त्योहार के दौरान दिए गए धरने में भड़काऊ बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘बनर्जी मुख्यमंत्री जैसे जवाबदेह पद पर हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचना चाहिए।’’