देश

“संघ से ज़्यादा मोहम्मद अली जिन्ना का भारत की आज़ादी में योगदान है”IPS संजीव भट्ट ने दी दलील

नई दिल्ली: भारत की आज़ादी के 70 सालों बाद मोहम्मद अली जिन्ना भारत में जमकर चर्चाओं में हैं,और वो उनकी एक फोटो का मामला है जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयके लगा हुआ था जिसको मुद्दा बनाकर बीजेपी सहित अन्य हिंदूवादी संगठन जमकर बवाल मचा रखा है,जिन्ना के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर चर्चा होरही हैं।

अब धीरे-धीरे सारा विवाद तस्वीर से हटकर जिन्ना के भारतीय स्वतंत्रता इतिहास में दिए योगदान पर जाता दिख रहा है ,गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और पीएम मोदी के बड़े आलोचक संजीव भट्ट ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बता दिए और साथ ही उनके योगदान पर गर्व करने की भी बात कह दी। संजीव भट्ट ने ट्वीट करके लिखा कि ये इस्लामाबाद म्युजियम में लगी गांधी की मूर्ति की तस्वीर है।

पूरे संघ की तुलना में जिन्ना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ज्यादा योगदान दिया है। वो एस स्वतंत्रता सेनानी थे जिनपर भारत और पाकिस्तान दोनों को गर्व होना चाहिए। हम इस नफरत और अज्ञानता से बाहर आने की जरूरत है।

संजीव भट्ट इससे पहले भी अनेक मौकों पर बीजेपी संघ और पीएम मोदी की सार्वजनिक आलचोना कर चुके हैं। संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट कांग्रेस के टिकट पर गुजरात विधानसभा में चुनाव भी लड़ चुकी है। वैसे संजीव भट्ट अकेले नहीं हैं उनसे पहले सपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीन निषाद भी कुछ ऐसी ही बात कर चुके हैं।

निषाद ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाजपा जिन्ना के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है जो अत्यंत निन्दनीय है। नेहरू और गांधी ने देश की आजादी में योगदान किया लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिन्ना ने भी देश की आजादी के लिए समान रूप से योगदान किया है । कुछ धर्म और जाति के लोग तथाकथित राष्ट्रवादी बन गये हैं। इसके अलावा बीजेपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या भी ऐसी ही बात कर चुके हैं।