नई दिल्ली: भारत की आज़ादी के 70 सालों बाद मोहम्मद अली जिन्ना भारत में जमकर चर्चाओं में हैं,और वो उनकी एक फोटो का मामला है जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयके लगा हुआ था जिसको मुद्दा बनाकर बीजेपी सहित अन्य हिंदूवादी संगठन जमकर बवाल मचा रखा है,जिन्ना के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर चर्चा होरही हैं।
Muhammad Ali Jinnah is as much a part of India's ongoing journey as Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Sardar Patel, Maulana Azad, Bhagat Singh, Ambedkar etc. on one hand and Godse, Golwalkar, Sawarkar, Advani, Modi etc. on the other hand.
All of them have a place in our history.
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 3, 2018
अब धीरे-धीरे सारा विवाद तस्वीर से हटकर जिन्ना के भारतीय स्वतंत्रता इतिहास में दिए योगदान पर जाता दिख रहा है ,गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और पीएम मोदी के बड़े आलोचक संजीव भट्ट ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बता दिए और साथ ही उनके योगदान पर गर्व करने की भी बात कह दी। संजीव भट्ट ने ट्वीट करके लिखा कि ये इस्लामाबाद म्युजियम में लगी गांधी की मूर्ति की तस्वीर है।
Jinnah, a liberal Muslim pragmatist, believed minorities can not be safe under a Hindu majoritarian state.
Nehru, a liberal Hindu idealist, believed India would remain secular, and all minorities would remain safe in India.
Who was the clairvoyant?
Well, that depends on us!
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 3, 2018
पूरे संघ की तुलना में जिन्ना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ज्यादा योगदान दिया है। वो एस स्वतंत्रता सेनानी थे जिनपर भारत और पाकिस्तान दोनों को गर्व होना चाहिए। हम इस नफरत और अज्ञानता से बाहर आने की जरूरत है।
Savarkar pedalled the two-nation theory much before Jinnah.
Hindu Mahasabha joined hands with Muslim League of Jinnah in1939, to form Govts in Bengal and Sindh.
All of them are a part of our history.
We don't need to distort or destroy our past.
We just need to learn from it.
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 4, 2018
संजीव भट्ट इससे पहले भी अनेक मौकों पर बीजेपी संघ और पीएम मोदी की सार्वजनिक आलचोना कर चुके हैं। संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट कांग्रेस के टिकट पर गुजरात विधानसभा में चुनाव भी लड़ चुकी है। वैसे संजीव भट्ट अकेले नहीं हैं उनसे पहले सपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीन निषाद भी कुछ ऐसी ही बात कर चुके हैं।
This is a picture of Gandhi's statue at the Islamabad Museum.
Jinnah did far more for the Indian Freedom Movement than the entire RSS put to together. He was a freedom fighter both India and Pakistan should be proud of.
We need to overcome and outgrow our hatred and ignorance. pic.twitter.com/0SB7eoEhNa
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 3, 2018
निषाद ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाजपा जिन्ना के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है जो अत्यंत निन्दनीय है। नेहरू और गांधी ने देश की आजादी में योगदान किया लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिन्ना ने भी देश की आजादी के लिए समान रूप से योगदान किया है । कुछ धर्म और जाति के लोग तथाकथित राष्ट्रवादी बन गये हैं। इसके अलावा बीजेपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या भी ऐसी ही बात कर चुके हैं।