उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक के बारे में मंगलवार सुबह जानकारी दी है.
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होनी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, ”देखिए मुंबई में ‘इंडिया’ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक है, जहां हमारी सरकार नहीं है. सरकार हमारी जिस प्रकार से तोड़ दी गई है, पार्टी को तोड़ा है, एनसीपी को तोड़ा है, शिवसेना को तोड़ा है. इस भूमि पर हम ये बैठक करने जा रहे हैं.”
संजय राउत बोले,”मीटिंग होगी. सभी नेतागण आएंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव आ रहे हैं. बैठक में नीतीश कुमार, डॉ अब्दुल्लाह जी, केजरीवाल, स्टालिन, ममता बनर्जी आ रही हैं. हेमंत सोरेन आ रहे हैं. कौन चाहिए आपको? आप नाम ले लो, वो सब आ रहे हैं. बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार आएंगे.”
VIDEO | "It's an important meeting of INDIA (opposition alliance) that is going to be held in Mumbai where our government is not in power. Several big leaders will attend it," says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut on the third meeting of INDIA alliance, scheduled to be held on… pic.twitter.com/mOuvNVALId
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2023