Suresh Saini
=========
प्रख्यात संत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में हुआ श्रीदुर्गा मुर्ती स्थापना का आगाज शरदीय नवरात्रा के पावन पर्व पर नगर के प्राचीन मन्दिर श्री चंचल नाथ जी टीले पर 22,वा विशाल आयोजन नगर की पहली दुर्गा महोत्सव का आगाज हुआ महेश बसावतिया ने बताया कलस यात्रा कलस पूजन के पश्चात 501, महिलाओ द्वारा गणेश मंदिर से होते हुए चुना चोक रानी सती रोड स्थित तिराहा बगड़ मोड़ मोती सींह की डाणी भीखा वाला कुआं होते हुए पहुंची गंतव्य स्थान पर, श्री चंचल नाथ जी के टीले पर, श्री दुर्गा मूर्ति की स्थापना वह पूजा अर्चना के साथ ही ओम नाथ महाराज एवं विचार नाथ महाराज के सानिध्य में फतेहपुर, से पधारे हुऐ सन्त श्री विजय नाथ महाराज श्री के आचार्य में पण्डित गोविंद पुजारी मुख्य जज्मान अमरनाथ जांगिड़ थे श्री जागिडं ने आरती पुजा करवाई तत पसचातनगर के प्रमुख व्यक्तियों के उपस्थिति में हुआ धार्मिक आयोजन पवन पुजारी दीपक मोदी विनोद पुरोहित सुशील व्याक्यान शंकर शुक्ला श्याम दास महाराज केसर सैनी आादी कार्यक्रम में उपस्थित थे 7851907721