दुनिया

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने तालेबान की वैधता के बारे में विचार करने का फ़ैसला लिया!

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने तालेबान की वैधता के बारे में विचार करने का फैसला लिया है।

राष्ट्रसंघ की उप महासचिव ने बताया है कि तालेबान की सरकार की वैधता को लेकर इस संघ में वार्ता होने जा रही है।

अमीने मुहम्मद ने मंगलवार को बताया कि अगले दो सप्ताहों के बीच महासचिव एंटोनियो गुटेरस, अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों से वार्ता करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुलाक़ात में तालेबान की सरकार को वैधता देने के बारे में भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।

उनका कहना था कि तालेबान की वर्तमान सरकार के साथ सहयोग न करने की स्थति में वे अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों के बारे में अनुचित फैसले ले सकते हैं। हालांकि कल ही राष्ट्रसंघ ने तालेबान को चेतावनी दी है कि यदि वे महिला कर्मचारियों को अफ़ग़ानिस्तान में काम करने की अनुमति नहीं देंगे तो संयुक्त राष्ट्रसंघ के कर्मचारी वहां से वापस चले जाएंगे।

ज्ञात रहे कि अगस्त 2021 में जब से तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण स्थापित किया है उसके बाद से वे अपनी सरकार को मान्यता दिलवाने के प्रयास करते रहे हैं। वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना है।