देश

संसद रत्न सम्मान के लिए अधीर रंजन चौधरी, मनोज झा, जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसद नामित

संसद रत्न सम्मान के लिए अधीर रंजन चौधरी, मनोज झा, जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसद नामित

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राजद के मनोज झा, माकपा के जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसदों को संसद रत्न सम्मान 2023 के लिए नामित किया गया है।.

सम्मान की संस्थापना करने वाले संस्थान प्राइम प्वायंट फाउंडेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सम्मान के लिये 13 सांसदों को नामित किया गया है, जिनमें आठ लोकसभा के, पांच राज्यसभा के सदस्य हैं। इसमें तीन पूर्व सांसद शामिल हैं।.