दुनिया

सऊदी अरब और इस्राईल के बीच संबंधों को क़याम करने के लिए सऊदी और इस्राईली अधिकारियों के बीच गुप्त बैठकें हुई!

एक हिब्रू भाषा के मीडिया आउटलेट ने बताया है कि सऊदी-इस्राईल संबंधों पर रियाज़ और वाशिंगटन के बीच एक व्यापक और समग्र राजनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर की कोशिशों के संबंध में पिछले कुछ दिनों में शीर्ष सऊदी और इस्राईली अधिकारियों के बीच गुप्त बैठकें हुई हैं।

तस्नीम न्यूज़ ने ज़ायोनी रेडियो और टेलीविज़न नेटवर्क कान-11 द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हाल ही में सऊदी और इस्राईली प्रतिनिधिमंडलों ने दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी गुप्त बैठकें कीं।

इस हिब्रू मीडिया ने बताया कि हालिया दिनों में इस्राईल और सऊदी पक्षों के बीच गुप्त बैठकें हुई हैं।

नाम न छापने की शर्त पर जानकार सूत्रों ने कान को बताया कि समझौते की निकटता के बारे में उनकी जानकारी इस्राईली प्रधानमंत्री बेनयामीन नेतेनयाहू, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मुलाक़ात और उसके बाद जारी होने वाले हालिया बयानों पर आधारित थी।

ज्ञात रहे कि इससे पहले इस्राईल के विदेशमंत्री एली कोहेन ने भी अमेरिका की मध्यस्थता से इस्राईल और सऊदी अरब के बीच सुलह समझौते पर हस्ताक्षर की तारीख के बारे में बात की थी और कहा था कि यह समझौता संभवत: जल्द ही तैयार हो जाएगा।