दुनिया

सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री रमज़ान के महीने में मुलाक़ात करेंगे!

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दोल्लाहिआन रमज़ान के महीने में मुलाक़ात करेंगे. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले दोनों विदेश मंत्रियों की बात फ़ोन पर हुई थी.

फ़ोन पर दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और चीन, ईरान, सऊदी के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते पर बात की थी. इसी महीने 10 मार्च को सऊदी अरब और ईरान ने राजनयिक रिश्ता बहाल करने का फ़ैसला किया था. दोनों देश दो महीने के भीतर एक दूसरे के यहाँ अपना दूतावास खोलने जा रहे हैं. दोनों देशों ने 2016 में राजनयिक संबंध ख़त्म कर लिया था.

दोनों देशों के बीच यह समझौता चीन ने कराया था. सऊदी और ईरान के बीच चीन की इस पहल को मध्य-पूर्व में उसकी बढ़ती ताक़त से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मध्य-पूर्व में अमेरिका मौजूदगी कमज़ोर हो रही है.

एसपीए ने अपने बयान में कहा है, ”सऊदी अरब और ईरान इस बात पर सहमत हैं कि दोनों एक दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करेंगे और एक दूसरे के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. दोनों देशों के विदेश मंत्री जल्द ही मुलाक़ात करेंगे.”