दुनिया

सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको को साल 2022 में 161.1 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड नेट प्रॉफ़िट हुआ!

सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने रविवार को ये जानकारी दी है कि उसे साल 2022 में 161.1 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट हुआ है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इसमें 46 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

इस रिकॉर्ड मुनाफे की वजह तेल की ऊंची क़ीमतें, ज़्यादा बिक्री और रिफाइंड प्रोडक्ट्स के मार्जिन में वृद्धि बताई जा रही है.

The Associated Press
@AP
BREAKING: Oil giant Saudi Aramco says it earned a $161 billion profit last year. The firm, known formally as the Saudi Arabian Oil Co., said in its annual report that higher crude oil prices propelled its profits.

Radar🚨
@RadarHits

BREAKING‼️ The world’s biggest oil company Saudi Aramco made a $161 billion profit in 2022 – the biggest EVER profit by a publicly listed company.

फरवरी में जब तेल कारोबार की अन्य बड़ी कंपनियों ने अपने बैलेंस शीट को सार्वजनिक किया था तब भी यही ट्रेंड देखने को मिला था.

इनमें ब्रिटिश पेट्रोलियम, एक्सॉन मोबिल और शेवरोन जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल रिकॉर्ड मुनाफे का एलान किया था.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण जिस तरह से तेल की क़ीमतें बढ़ी हैं, उसका फ़ायदा दुनिया की सबसे बड़े तेल निर्यातक कंपनी को हुआ है.

एप्पल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मुख्य रूप से सरकारी मिल्कियत वाली कंपनी है.

सऊदी स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में अरामको ने बताया है कि उसे साल 2022 में 161.07 बिलियन डॉलर की कमाई हुई है. पिछले साल ये कमाई 110 बिलियन डॉलर थी.

चौथी तिमाही के लिए अरामको ने 19.5 अरब डॉलर के डिविडेंड का भी एलान किया है जो पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी अधिक है.