नई दिल्ली: दुनिया के मशहूर वीवीआइपी होटल में से एक रिज होटल जो फ्राँस की राजधानी पेरिस में स्थित है में एक बड़ी वारदात हुई है,प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब की एक राजकुमारी राजधानी पेरिस के मशहूर होटल रिज में ठहरी हुई थी जहां उसके करोड़ो रूपये के हीरा जवाहरात चोरी होगए हैं।
अभी तक सऊदी अरब की राजकुमारी के नाम का पता नही चल सका है,पुलिस नाम बताने से इनकार कर रही है,घटना बीते शुक्रवार की बताई जारही है जब राजकुमारी के कमरे से दोपहर के समय उनके साढ़े छह करोड़ रुपए से ज्यादा के गहनों की चोरी हुई है।
Saudi princess says $900,000 of jewels stolen from her Paris hotel https://t.co/u6K6WS0fo2 pic.twitter.com/ZG0mzJTmZt
— Reuters (@Reuters) September 10, 2018
पुलिस के मुताबिक होटल के शूट के वक्त किसी अज्ञात शख्स के जबरदस्ती दाखिल होने के कोई निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में फ्रांस organised crime brigade ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
बता दें कि एक साल से भी कम समय के अंदर यह दूसरा मौका है जब पेरिस के इस आलीशान होटल से चोरी की शिकायत आई है। इसी साल जनवरी के महीने में कुछ बंदूकधारी बदमाशों ने रिज होटल परिसर में बने एक ज्वैलरी शॉप से गहने लूट लिए थे। उस वक्त 5 लुटेरों ने मिलकर करोड़ों रुपए के गहने चुरा लिए थे।
Royal HEIST: Princess’s £700,000 worth of jewellery ‘STOLEN from Ritz hotel suite’ https://t.co/qikgSRjkca pic.twitter.com/DGHjVv5xMx
— Daily Star (@dailystar) September 10, 2018
सन् 1898 में खुला यह होटल पहले मशहूर फैशन डिजायनर कोको चैनल और लेखक मार्सल प्रॉउस्ट का घर रहा है। अमरीकी लेखक अर्नेस्ट हेमिंगवे अक्सर यहां आते थे। वेल्स की राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी और होटल स्वामी मोहम्मद अल-फयीद के बेटे दोदी फयीद 1977 में कार दुर्घटना में मरने से पहले अन्तिम दिन यहीं रुके थे।