दुनिया

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मोरक्को की फ़ुटबॉल टीम को दिया ख़ास पैग़ाम!

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मोरक्को की फ़ुटबॉल टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस ने मोरक्को के किंग को फ़ोन कर टीम की क्वार्टर फाइनल मैच में जीत की बधाई दी.

बुधवार को देर रात 12.30 बजे मोरक्को और फ्रांस के बीच क़तर के अल-बाइत स्टेडियम में सेमी फ़ाइनल का मुक़ाबला होगा.

शनिवार को मोरक्को की टीम ने क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में पुर्तगाल की टीम को 1-0 से हाराया था. इसके साथ ही मोरक्को फ़ीफ़ा विश्वकप में सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने वाला पहला अफ़्रीकी, देश बन गया.

क्राउन प्रिंस ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “जो आपने हासिल किया है वह अरब देशों और लोगों के लिए गर्व की बात है और हम सभी टीम की सफलता की कामना करते हैं.”

शनिवार को मोरक्को की जीत के बाद अरब देशों, फ़लस्तीन और पाकिस्तान जीत का ज़ोरदार जश्न मनाया गया. कई लोग मोरक्को की जीत को इस्लाम की जीत से जोड़ रहे थे.

बुधवार को देर रात होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ये तय होगा कि मोरक्को या फ्रांस में से कौन सी टीम फ़ीफ़ा के फ़ाइनल मुक़ाबले में अर्जेंटीना से भिड़ेगी.

मंगलवार की देर रात हुए पहले सेमीफ़ाइनल मैच में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल का मुक़ाबला रविवार को होगा. अगर मोरक्को फ़्रांस को हरा देता है तो फ़ाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा और हारता है तो फ़्रांस और अर्जेंटीना के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला होगा.