दुनिया

सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की अपनी आगामी यात्रा रद्द

इमरान की लांग मार्च के कारण बिन सलमान ने रद्द की अपनी पाकिस्तान यात्रा

सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की अपनी आगामी यात्रा को रद्द कर दिया है।

बताया यह जा रहा है कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के धरने के कारण सऊदी अरब के युवराज ने अपनी यह यात्रा स्थगित कर दी।अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान सऊदी अरब के युवराज इस देश के लिए चार अरब डालर से अधिक की सहायता का एलान करने वाले थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी सऊदी युवराज की पाकिस्तान यात्रा के रद्द होने की पुष्टि की है। इसी बीच पाकिस्तान के संचार माध्यमों ने इस देश के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ़ के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब के युवराज ने लांग मार्च के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर दी।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने ट्वीट किया कि इमरान ख़ान ने सात वर्ष पहले अपने धरने से चीन के राष्ट्रपति की यात्रा को रद्द करवाया था और अब वर्तमान धरने के कारण सऊदी अरब के युवराज ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को स्थगित कर दिया। उन्होंने लिखा कि यह व्यक्ति देश विरोधी एजेन्डे पर काम कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा के बाद मुहम्मद बिन सलमान की पाकिस्तान यात्रा की ख़बर दी थी जिसके बाद पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने इसकी तैयारियां पूरी करने के लिए सऊदी अरब की यात्रा की थी।