नई दिल्ली: सऊदी अरब ने भारत के खिलाफ करी बड़ी कार्यवाही के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है,जिससे व्यापार पर बड़ा असर पड़ेगा,लोगों का कहना है कि सऊदी अरब की इस कार्यवाही से भारतीय बाज़ार का काफी नुक़सान पहुंचेगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार सऊदी अरब ने भारत के दक्षिणी राज्य पर प्रतिबन्ध लगाया है जिसके बाद अब वहां से किसी भी उत्पाद को नहीं मंगाया जाएगा। साऊदी अरब ने केरल के फ्रोजेन एवं संसाधित फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
देश के लिए साऊदी अरब का यह फैसला काफी बड़ा आैर कड़ा है। क्योंकि भारत को यहां से काफी रेवेन्यु मिलता था। जो अब बंद हो जाएगा। इसलिए लगाया प्रतिबंध सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन एवं संसाधित फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Saudi Arabia bans fruits and vegetables from India https://t.co/aTqhPW110y
— Times of lsIamabad (@TimesofIslambad) June 4, 2018
‘गल्फ न्यूज’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, निपाह वायरस स्वयं एंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की खतरनाक सूजन) का कारण बन सकता है और इसके सामान्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम जैसे लक्षणों से अलग नहीं होते हैं। केरल से जाती थी 100 टन फल व सब्जियां 29 मई को सऊदी अरब अमीरात (यूएई) ने केरल से आयात होने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया था।
संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा था कि केरल से आयात किए जाने वाले 100 टन फल व सब्जियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूएई की स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर ने केरल सरकार को निपाह से लड़ने के लिए विमान से चिकित्सीय सामग्री भेजी है। अब तक केरल में निपाह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।