दुनिया

सऊदी अरब से बातचीत के बारे में ईरान ने अपना स्टैंड बताया : रिपोर्ट

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि तेहरान और रियाज़ वार्ता का सिलसिला आगे बढ़ाने पर सहमत हैं और अगले दौर की वार्ता बग़दाद में हो सकती है।

नासिर कनआनी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के बीच जार्डन में होने वाली बैठक सार्थक थी और इसमें वार्ता का सिलसिला आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों की तत्परता नज़र आई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब से बातचीत के विषय में हमारी नीति साफ़ है और अच्छी बात है कि तेहरान और रियाज़ वार्ता का सिलसिला आगे बढ़ाने पर सहमत हैं और इस माहौल में अगले दौर की वार्ता हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारे इराक़ी मित्रों ने पिछले दौर की वार्ताओं में बड़ा योगदान दिया और उनका सहयोग अब भी जारी है और इराक़ी सरकार दोनों ही देशों के नज़दीक भरोसेमंद है।

नासिर कनआनी ने कहा कि जार्डन में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात से यह इशारा मिला कि दोनों देश को नया क़दम उठाना चाहते हैं और ईरान का स्टैंड यह है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच औपचारिक रूप से संबंधों की बहाली तक वार्ता का सिलसिला जारी रहना चाहिए।

दोनों देशों के बीच वार्ता के पांच दौर हो चुके हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने परमाणु समझौते के संदर्भ में पाबंदियां हटवाने के लिए जारी वार्ता के बारे में कहा कि अमरीका का रवैया विरोधाभासी है।

उन्होंने जार्डन में यूरोपीय विदेश नीति के प्रभारी जोज़ेप बोरेल से विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की मुलाक़ात के बारे में कहा कि इससे अच्छ अवसर उत्पन्न हुआ है और यह नतीजा निकला कि अंतिम समाधान तक पहुंचने तक वार्ता का सिलसिला जारी रहे मगर अमरीका का रवैया विरोधाभासी है। उन्होंने कहा कि समझौता मेज़ पर है और ईरान की नज़र से समझौते का दरवाज़ा खुला है लेकिन खेद की बात है कि अमरीका का रवैया नकारात्मक है, वो संदेश कुछ और देता है और उसका अमल कुछ और होता है।