दुनिया

सऊदी किंग सलमान ने पूरी दुनियां के मुसलमानों को दी रमज़ान की मुबारक़बाद : ईरान के राष्ट्रपति ने इस्लामी देशों के नेताओं को भेजा पवित्र रमज़ान का ख़ास संदेश!

अरब के देशों समेत मध्य एशिया, यूरोप और अमेरिकी देशों में आज पवित्र रमज़ान महिने का चाँद दिखायी दे गया है, इन देशों में कल से रोज़े रहेंगे, सऊदी अरब, ईरान, फ़िलस्तीन, UAE, सीरिया में रमज़ान का चाँद नज़र आने के बाद ख़ुशी का माहौल है, अफ़ग़ानिस्तान के अंदर भी लोगों में हर तरफ खुशियां हैं, अफ़ग़ानिस्तान में भी कल से रमज़ान शुरू हो रहे हैं


Saudi Gazette
@Saudi_Gazette
#BREAKING: King Salman greets #Saudi citizens and expatriates as well as all Muslims around the world on the occasion of the holy month of #Ramadan.

राष्ट्रपति रईसी ने इस्लामी देशों के नेताओं को भेजा पवित्र रमज़ान के मौक़े पर ख़ास संदेश

ईरान के राष्ट्रपति ने इस्लामी देशों के नेताओं के नाम अलग अलग संदेशों में पवित्र रमज़ान की मुबारकबाद दी है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को मुस्लिम देशों के नेताओं के नाम अपने संदेश में रमज़ान की बधाई दी है। राष्ट्रपति रईसी ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि मुझे आशा है कि विश्व के मुसलमान और विशेष रूप से इस्लामी देशों के नेता इस नूरानी महीने में अधिक एकजुट होकर विश्व भर में इस्लाम के विकास और प्रगति के लिए पहले से कहीं अधिक भूमि प्रशस्त करेंगे।

राष्ट्रपति रईसी ने पवित्र रमज़ान के महीने को एक अवसर क़रार दिया, ताकि दुनिया के मुसलमान विशेष रूप से भलाई करने वाले और रोज़ा रखने वाले, इबादत और आत्म-सुधार, आत्म-शुद्धि और पापों से मुक्ति के माध्यम से धर्म का पालन करें और इस पवित्र महीने में ईश्वरीय कृपा और परोपकार के माध्यम से ईश्वर के निकट होने के मार्ग पर अग्रसर हों। बता दें कि जिन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने रमज़ान के आगमन पर संदेश भेजा है उनमें, इराक़, तुर्किए, सऊदी अरब, पाकिस्तान, ताजेकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, सीरिया, ओमान, संयुक्त अरब इमारात, कुवैत, क़तर, क़िर्क़िज़िस्तान और क़ज़ाकिस्तान आदि शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि गुरुवार को कई देशों में रमज़ान की पहली तारीख़ है।