दुनिया

सऊदी यात्रा और चीन की दोस्ती अमेरिका की ग़लत नीतियों का परिणाम है : माइक पाम्पियो

अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री माइक पाम्पियो ने एक साक्षात्कार में चीनी राष्ट्रपति की हालिया सऊदी यात्रा को अमेरिका की गलत नीतियों का परिणाम बताया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार पाइक पोम्पियो ने चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिन की रियाज़ यात्रा के संबंध में कहा कि जब हम अपने दोस्तों और भागीदारों के साथ नहीं रहेंगे और उन्हें परेशान करेंगे और शी जिन पिंग जैसे अपने दुश्मनों को पिछे ढकलने के लिए कुछ नहीं करेंगे तो हम इस प्रकार के व्यवहार के साक्षी होंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रम्प सरकार चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा समझती थी किन्तु बाइडेन सरकार उसके मुकाबले में नर्म रवइया रखती है। माइक पोम्पियो ने इसी प्रकार बाइडेन के उस वादे की ओर संकेत किया जिसमें उन्होंने मानवाधिकार का हनन करने और सऊदी अरब की तानाशाही की आलोचना करने वाले सऊदी पत्रकार जमाल खाशुकजी की हत्या के कारण रियाज सरकार की आलोचना की थी।

इसी प्रकार पोम्पियो ने रियाज़ और वाशिंग्टन के मध्य सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आपको चाहिये कि अपने दोस्तों से निकट हो जाइये और उनका भागीदार बने रहिये और अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे ढकेलिये अगर एसा नहीं करते तो तुम्हारे दोस्त रुकावटें खड़ी करेंगे। माइक पोम्पियो ने कहा कि यही है कि वे दुनिया में अपनी रक्षा के लिए वे दूसरों से दोस्ती करें जब उन्हें अमेरिका की दोस्ती पर भरोसा नहीं है।

इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जान कर्बी ने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा था कि अलबत्ता कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चीनी राष्ट्रपति आसपास की यात्रा करने वाले हैं परंतु इस यात्रा से पश्चिम एशिया में अमेरिकी नीति परिवर्तित नहीं होने वाली है।