देश

सचिन पायलट जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं?

राजस्थान में चर्चा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

इन चर्चाओं के बीच मंगलवार को जयपुर पहुंचे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट की नई पार्टी बनाने से जुड़े एक सवाल पर कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है. ना ही उनका पहले मन था और ना ही अब है.”

रंधावा ने कहा, “दिल्ली में हुई बैठक में गहलोत-पायलट के बीच 90 फीसदी विवाद उस दिन ही ख़त्म हो गया था और दोनों के बीच सुलह हो गई थी. पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलें केवल मीडिया में चल रही है ऐसा कुछ भी हक़ीकत में नहीं है.”

“दोनों नेताओं के बीच फॉर्मूला बन गया है और वह उनको पता है. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल को जो कहना था वह उन्होंने बाहर आकर कह दिया था.”

रंधावा ने ये भी कहा, “हर नेता को उनके क़द के मुताबिक जिम्मेदारी दी जाएगी और आने वाले दिनों में मैं मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा.”

कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने पिछले हफ्ते पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक की थी, लेकिन राजस्थान के दोनों नेताओं के बीच मुख्य मुद्दों पर कोई समाधान नहीं निकल सका.