विशेष

सच्ची घटना……..बस सुनने वालों की भीड़ तभी से “15 लाख” मांग रही है!

M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
कल मैंने 950 रु किलो की दर से घी लिया।

पिताजी अचंभित 🤔 हो कर बोले कि हमारे समय में तो इतने रुपए में ‘ढ़ेर सारा’ घी आ जाता।

मैंने कहा, पिताजी ढ़ेर सारा यानी कितना 🤔 ? उदाहरण देकर समझाइये।

मेरी बात सुन पिताजी शांत रह गए।

मैंने फिर पूछा, पिताजी ढ़ेर सारा मतलब कितना ?

पिताजी कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप छत पर आ गए। ऊपर आकर वो शांति से बैठे, पानी पिया फिर बोले…

बेटा, ‘ढ़ेर सारा’ यानि बहुत ज्यादा…
उदाहरण देकर कहूँ तो हमारे समय में इतने रुपए में इतना घी आ जाता कि पूरा मोहल्ला एक एक कटोरी घी पी लेता ।

मैं बोला… पिताजी, ये उदाहरण तो आप नीचे भी दे सकते थे🤔 ?

बेटा, नीचे बहुत भीड़ थी और “भीड़ को उदाहरण समझ नही आता हैं।”

मैं बोला, पिताजी में कुछ समझा नही…😯
‘भीड़ को उदाहरण’ समझ में नही आता है क्या ?

पिताजी बोले…
एक बार मोदी जी ने कहा था कि “विदेशों में हमारे देश का बहुत सारा काला धन जमा है।”

भीड़ ने कहा कि… कितना ?

तो मोदी जी ने उदाहरण देकर समझाया, “इतना कि पूरा पैसा अगर वापस आ जाए तो सभी के हिस्से में 15-15 लाख आ जाए।”

बस सुनने वालों की भीड़ तभी से “15 लाख” मांग रही है

और ये उदाहरण अगर मैं नीचे देता तो हो सकता है कि कल कई लोग अपनी-अपनी कटोरी लेकर घी मांगने आ जाते।

M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
सच्ची घटना……..

मेरे एक रिश्तेदार हैं , भयंकर वाले मोई भक्त थे (‘थे’ इसलिए लिखा है क्यूँकि आगे की कहानी दिलचस्प है)

उनकी उम्र तक़रीबन 70 के आस पास है, मैं उन्हें कई बार समझाने का प्रयास करता था किंतु उनका दिमाग मोई भक्ति में पूरी तरह डूब चुका था, वे किसी तर्क से संतुष्ट नहीं होते थे ,

अभी हाल ही में उनका फ़ोन आया और मोईजी को जम कर
लथाड रहे थे 😱, मतलब इतना ज़्यादा की कोई मोई विरोधी भी रोक दे की अरे बस करिए प्रचार मंत्री हैं 🤣

मैंने यह अचानक से हुए हृदय परिवर्तन के बारे में उनसे जानना चाहा, तो कहे की मैं लगभग 7-8 साल बाद अपने 5 रिश्तेदारों के साथ ( सभी 60 के उप्पर वाले) ट्रेन से कहीं धार्मिक यात्रा करने निकला हूँ,

और अपने छोटे वाले लड़के को #2ndAC की टिकट के पैसे दिए ,

लगभग 5500 रुपए ज़्यादा लगे, तो उन्होंने अपने बेटे को डाँटा की बुजुर्गों का कोटा होता है, उसके तहत टिकट 50% ऑफ़ में मिलती है,

उनके बेटे ने बात समझाई की आप जिस मोई की माला रटते हैं उसने बुजुर्गों का कोटा ख़त्म कर दिया है, अब पूरी टिकट लगती है ,

तो दुखी मन से आने की रिटर्निंग टिकट #3rdAC में कराई और मुझे लगाया फ़ोन 🤣🤣

आगे के उनके अनमोल वचन यहाँ लिखने लायक नहीं है ,

बस कुल मिला कर यह समझ आ गया की जब तक ख़ुद पर नहीं आती व आएगी, ये भक्त नहीं समझेंगे, कुछ तो तब भी नहीं समझेंगे, लेकिन यह तय है की महंगाई को जिस तरह मोई सरकार हल्के में ले रही है,

उन्हें इसका अंदाज़ा नहीं है की पैरों के नीचे से ज़मीं खिसक रही है बहुत तेज़ी से, भयंकर वाला अंडर करेंट है, बस कभी भी यह फूटेगा।

वैसे मैंने अपने रिश्तेदार को Luv You Moi ji लिख कर भेज दिया है, पता नहीं उसके बाद से उनकी DP दिखाई नहीं दे रही 🧐