देश

सनातन धर्म पर विवाद आरएसएस और बीजेपी ने अपनी ग़लतियों और मुख्य मुद्दे को छिपाने के लिए पैदा किया है : वृंदा करात

सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर उठे विवाद पर सीपीएम नेता वृंदा करात ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रांची में वृंदा करात ने कहा, “मुझे लगता है कि ये पूरा विवाद आरएसएस और बीजेपी ने अपनी गलतियों और मुख्य मुद्दे को छिपाने के लिए और जनता ध्यान भटकाने के लिए पैदा किया.”

उन्होंने कहा,“सभी जानते हैं कि ये लोग जातिप्रथा को लेकर खुद ही फंसे हैं. आरएसएस के लीडर ने अभी खुद ही कहा था कि पिछले दो हज़ार साल पुरानी जातिप्रथा दलितों और आदिवासियों के खिलाफ़ खड़ी थी और पूरा ढांचा भेदभाव वाला था. अब बीजेपी लीडर इसके बारे में क्या कह रहे हैं.”

“लेकिन इन्होंने एक शब्द नहीं कहा कि ये जातिवाद, मनुवाद या मनुस्मृति के साथ हैं या नहीं. कौन सा धर्म इस जातिप्रथा के बारे में स्वीकृति देता है, इसके बारे में वो क्यों नहीं बोलते हैं. उसके बारे में तो बोलें, उसके बारे में क्यों चुप हैं.”

उन्होंने आरोप लगाया,“जाति को लेकर बीजेपी दोहरा मानदंड अपनाती है और वो जाति प्रथा के बचाव में खड़ी है.”

ANI
@ANI
#WATCH | Ranchi: CPI(M) leader Brinda Karat on the Sanatana Dharma row says, “I believe that this whole controversy is raised by RSS and BJP to hide their mistakes and divert the citizens. They themselves are not clear on the caste system…They have a dual policy on the caste system. They are creating this controversy to defend the caste system which is in the centre of ‘Manuvaad’.”