एक फरवरी को प्रेमी के साथ घर से गई युवती को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। वहीं कोर्ट में युवती के बयान भी करा दिए गए हैं। युवती ने स्वेच्छा से धर्म-परिवर्तन करने और हिंदू रिति-रिवाज से शादी करने की बात स्वीकार की है। युवती के बयानों और उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों को देखने के बाद कोर्ट ने प्रेमी-युगल को साथ रहने की अनुमति प्रदान की है।
अलीगंज थानाक्षेत्र के गांव गैनी के रहने वाले जहीर अहमद ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला लड़की के अपहरण का था तो पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए तलाश शुरू कर दी थी। जहीर अहमद ने अंकुर और मोहित पटवा नाम के दो युवकों पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया था।
Bablu Yadav Dhaturiya
@bablu_dhaturiya
यूपी बरेली में एक मुस्लिम युवती ने अपने प्यार की खातिर धर्म परिवर्तन कर लिया और हिन्दू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली अपने प्यार के लिए सबा अब सोनी बन गई है उसने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाकर अंकुर के साथ सात फेरे लिए सबा ने कहा कि उसे हिन्दू धर्म में पूरी आस्था है

इसी बीच पता चला कि लापता हुई सबा ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार अगस्त मुनि आश्रम में शादी भी कर ली है। इस बात में क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। मामले की जांच कर रहे गैनी चौकी प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि शनिवार को गैनी तिराहे से सबा को बरामद कर लिया।
इसके बाद सबा को पुलिस सुरक्षा के साथ बरेली एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में पेश किया गया। वहां धारा 161-64 के तहत उसके बयान लिए गए। बताया कि अपने बयानों में सबा ने अपने पिता जहीर की ओर से उसके प्रेमी पति पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया।
वहीं स्वेच्छा से धर्म-परिवर्तन करके शादी करने की बात स्वीकार की। वहीं जहीर ने बेटी की उम्र 16 बताई थी। जबकि कोर्ट में पेश हुई सबा की कक्षा दस की मार्कशीट और आधार कार्ड के मुताबिक उसकी उम्र 21 वर्ष निकलकर सामने आई है। न्यायालय ने प्रेमी युगल को पति-पत्नी बतौर एक साथ रहने की अनुमति दी है।
ANI_HindiNews
@AHindinewsमैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को मेरे ख़िलाफ़ विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। मैं अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और उन्हें मेरे ख़िलाफ़ वर्ली से चुनाव लड़ने देना चाहिए: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे