देश

सरकार को कोई डर नहीं है चर्चा जिसको करनी है मणिपुर पर, वो चर्चा करने के लिए आएं : गृहमंत्री अमित शाह

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा है कि वो मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटीज (संसोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ” मैं समझ सकता हूं कि अभी जो नारे लगा रहे हैं उनको न सहकार में इंटरेस्ट है न सहकारिता में. न दलितों में इंटरेस्ट है और न महिलाओं के कल्याण में. तो उनका नारे लगाना बहुत स्वाभाविक है. लेकिन मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि मैंने आज दोनों सदन के विपक्ष के नेता को पत्र लिखा है कि कितनी भी लंबी चर्चा के लिए मैं तैयार हूं. ”

उन्होंने कहा, ”सरकार को कोई डर नहीं है. चर्चा जिसको करनी है मणिपुर पर, वो चर्चा करने के लिए आएं. हमें कुछ मना नहीं है. हमने दोनों (लोकसभा और राज्यसभा) विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा है. मैं कहता हूं कि जनता आपको देख रही है, चुनाव में जाना है. जनता के ख़ौफ़ को ध्यान में रखिए और मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए उचित माहौल सदन में बनाइए, ऐसी मेरी विनती है. धन्यवाद.”

 

 

अमित शाह जब सदन में बोल रहे थे तो विपक्षी सदस्य ‘शर्म करो’, ‘सदन में आओ’ और ‘जवाब दो’ के नारे लगा रहे थे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने 24 जुलाई को भी कहा था कि वो मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्षी पार्टी संसद के भीतर प्रधानमंत्री को बोलने के लिए कह रहे हैं.

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह होता है इसलिए पीएम को इस पर बयान देना चाहिए.