ब्लॉग

सरदार मेघराज सिंह का अमेरिका से #अंबेडकरवादी बहुजनो के लिए एक नसीहत भरा पत्र!

Meghraj Singh
=========
अंबेडकरवादी बहुजनो के लिए एक नसीहत भरा पत्र मेघराज सिंह की ओर से अमेरिका से ——
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने इसी लिए संघर्ष किया था कि अंबेडकरवादी लोग घमण्ड लालच और अपने पदो मे फँसकर अंबेडकर के मिशन को भूल जाएंगे ।
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने कभी सोचा था कि बहुजन लीडर ही छोटी छोटी बातों के ऊपर नाराज़ होकर अपने अलग अलग संगठन बनाकर के अपने बहुजनो की शक्तियों को बरबाद करेंगे ।
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने यह सोचा था कि जो लीडर मंच के ऊपर बहुत ज़ोर ज़ोर के भाषण देते हैं वही बेईमान लालची और घमंडी निकलेंगे ।
हे अंबेडकरवादियो क्या अंबेडकर की घरवाली रमाबाई ने इस लिए सड़कों के ऊपर गोबर पाथकर मेहनत मज़दूरी करके अपने जीवन का गुज़ारा किया था की जितनी भी बहुजन महिलाएँ हैं वह सिर्फ़ मानसिक ग़ुलाम बनाने वाले नाटक सीरियल देख करके अपने घमंड अपने लालच के अंदर ही घूमती रहेंगी ।
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने संविधान इसलिए लिखा था कि अंबेडकर वादी बड़ी बड़ी नौकरियों को पाकर के अपने ग़रीब मज़दूरों भाइयों को भूल जाएंगे ।
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने यह कभी सोचा था कि अंबेडकर के नाम पर बड़े बड़े संगठन बनाकर के बहुजनो को ही लूटकर खाएंगे ।
हे अंबेडकर वादियों क्या अंबेडकर ने कभी यह सोचा की जो बहुजन लीडर है वह आपस में कभी नहीं मिलेंगे वह अपने लोगों को गुमराह करके उनका वक़्त पैसा और उनका दिमाग़ भी खा जाएंगे ।
हे अंबेडकर वादियों अगर 2024 मे अंबेडकर के सपने को साकार नहीं किया तो दोबारा फिर अपने गले में हांडी और पीछे झाड़ू बाँधने के लिए तैयार रहें क्योंकि मनुवादी लोग इस अवस्था की पूरी तैयारी कर चुके हैं ।
हे अंबेडकरवादी लीडरों अगर आप लोग सच्चे और ईमानदार है तो डॉक्टर अंबेडकर के किए हुए संघर्ष को याद करके बहुजनो को सौ प्रतिशत आज़ादी दिलाएँगे ।
हे अंबेडकरवादियों अगर आप लोगों ने सचमुच ही अपनी माँ का दूध पिया है और अगर आप लोग सच्चे और ईमानदार है तो अपने घमंड को अपने लालच को त्याग करके प्लेटफ़ार्म पर आ जाएंगे ।
कुछ महत्वपूर्ण शायरीयां
जो इंसान झूठे बेईमान लालची घमंडी छल कपटी होंगे वह नक़ली अंबेडकरवादी होंगे ।
जो इंसान सच्चे ईमानदार बेख़ौफ़ स्वाभिमानी होंगे वह असली अंबेडकरवादी होंगे ।
जो असली अंबेडकरवादी लीडर है जिन्होंने अपनी माँ का दूध पिया है वह सभी लीडर एक प्लेटफ़ार्म पर इकट्ठे होकर के 2024 तक अपने बहुजनो को ग़ुलामी से आज़ाद कराएंगे ।
अंबेडकर के सपनों का राज क़ायम करके सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर के लिए बहुजन को राज करने के लायक बनाएंगे ।
नोट—अंबेडकरवादी सच्चे ईमानदार और बेख़ौफ़ इंसान होंते है वही सौ प्रतिशत 2024 तक अंबेडकर के सपनों का राज क़ायम करेंगे ।
वॉट्सऐप नंबर+13474754233 USA
( M S Khalsa)