नई दिल्ली: क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी ईमानदारी की कई मिसाल पेश कर चुके दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला का पूरी दुनिया सम्मान करती है,हाशिम अमला दाढ़ी रखते हैं और सुन्नत के मुताबिक़ अपनी ज़िंदगी गुज़ारते हैं,जिसके कारण दुनिया मे अल्लाह में उन्हें खूब इज़्ज़त बख्शी है।
हाशिम अमला जब किसी विदेशी टीम के साथ खेलने जाते हैं तो उनकी पत्नी भी उनके साथ रहती हैं लेकिन वे बिल्कुल शरई हिजाब और बुर्के में रहती हैं,हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से साफ शब्दों में कहा है कि वे किसी हराम चीज़ जैसे कि शराब यार बियर का प्रचार नही करेंगे और न ही उनके ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगे जिसके लिये अमला को फीस कटवानी पड़ती है।
दक्षिण अफ्रीका सरकार ने इस महान क्रिकेटर हाशिम अमला के सम्मान में और दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलों में उनके अहम योगदान के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर आफ इखामांगा’ से नवाजा गया है। दक्षिण अफ्रीका में यह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जिन्होंने कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत, पत्रकारिता और खेलों में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
It's always an honour to represent my country 🇿🇦.Grateful to receive the order of Ikhamanga.Big thanks to all of South Africa.This is for u❤
— hashim amla (@amlahash) April 25, 2018
अमला पिछले 10 वर्षों में यह पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उनसे पहले शॉन पॉलक और मखाया एनटिनी को 2008 में यह सम्मान मिल चुका है।
नेशनल ऑर्डर के चांसलर डाक्टर कॉसीयस लुबिसी ने इस पुरस्कार के लिए अमला के नाम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में अपने योगदान से उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। वह हमारे समय के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।
President Ramaphosa bestows the Order of Ikhamanga in Silver on Mr Hashim Mohammed Amla: For his contribution to the sport of cricket. #NationalOrders @amlahash pic.twitter.com/PkdCyeDdNw
— South African Government (@GovernmentZA) April 28, 2018
35 साल के अमला टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह टेस्ट मैच में 28 शतक बना चुके हैं और सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में जैक कलिस के बाद देश में दूसरे नंबर पर हैं। वनडे में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 26 शतक लगा चुके हैं