विशेष

#सावरकर के सपनो का भारत : आरएसएस, VHP, बजरंग दल और भाजपा सरकार के रहमोक़रम पर पलने वाले संगठन गुजरात में हो रहीं हिंसा पर कुछ क्यों बोलते नहीं?

Hitendra Pithadiya 🇮🇳
@HitenPithadiya
आरएसएस, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा सरकार के रहमोकरम पर पलने वाले संगठन गुजरात में हों रहीं हिंसा और अत्याचार पर क्यों कुछ बोलते नहीं?
#नफरत_का_गुजरात_मॉडल

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
प्रिय हिंदूओं आपके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम को इन आतंकियों ने हाइजैक कर लिया है, और आप खामोशी से यह सब देख रहे हैं। जब भी ये आतंकी, मानवता के विरूद्ध अपराध करते हैं जय श्री राम का नारा ही लगाते हैं।

Shyam Meera Singh
@ShyamMeeraSingh
जुनैद-नासिर की हत्या में शामिल- मोनू मानेसर ABP न्यूज़ को इंटरव्यू दे रहा है। लाइव वीडियो बना रहा है। रैलियों में शामिल होने की कह रहा है। लेकिन कांग्रेस की
@ashokgehlot51
सरकार को 170 से अधिक दिनों से नहीं मिल पा रहा। राजस्थान पुलिस इसे ट्रेस नहीं कर पा रही। ग़ज़ब न्याय है।

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
गहलोत साहब, हरियाणा की भाजपा सरकार से हम वैसे भी कोई उम्मीद नहीं रखते, लेकिन नासिर-जुनैद की हत्या से लेकर अब तक आपके प्रशासन ने सुस्ती और लाचारी दिखाई है। चाहे वो उनके परिवारों को मुआवजा देने की बात हो या उनके कातिलों को पकड़ने की। जुनैद-नासिर का कत्ल फरवरी में हुआ था। अगर खट्टर सरकार आपका सहयोग नहीं कर रही थी, तो तब से लेकर अब तक आपकी सरकार ने क्या कदम उठाए? आपकी सरकार Article 131 के तहत हरियाणा सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई?

Ashok Gehlot
@ashokgehlot51
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया बल्कि राजस्थान पुलिस पर FIR तक दर्ज कर ली। जो आरोपी फरार हैं उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही। श्री खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे और अब सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है।

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में व्यक्त विचार लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है