देश

साहिल को आलम का अपनी बहन से मिलना पसंद नहीं था…फिर हुआ ख़ूनी खेल…..

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार तड़के मोहम्मद आलम (16) नामक किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। दरअसल नाबालिग की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से उसकी प्रेमिका के भाई व मौजूदा प्रेमी ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान लड़की के भाई साहिल (20) और मौजूदा प्रेमी यामीन (18) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आलम का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है। दरअसल आलम का अपनी बिल्डिंग में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

चार महीने पूर्व आलम को नोएडा में हुई चोरी के एक मामले में बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पांच मार्च को वह बाल सुधार गृह से लौटा। घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़कर यामीन नामक युवक से नजदीकियां बढ़ा ली हैं। यह बात आलम को पसंद नहीं आई और उसने यामीन को अपनी प्रेमिका से दूर रहने के लिए कहा।

साहिल को भी आलम का अपनी बहन से मिलना पसंद नहीं था। वह भी उससे छुटकारा चाहता था। दोनों ने योजना बनाकर आलम की हत्या कर दी। पुलिस ने छानबीन के बाद इस गुत्थी से पर्दा उठा लिया। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद से आलम की प्रेमिका भी गायब है। पुलिस उससे बातचीत के लिए उसकी तलाश कर रही है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार सुबह दूसरा पुश्ता यमुना खादर में 16 वर्षीय नाबालिग आलम का शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संध्या स्वामी ने जांच की कमान खुद संभाल ली।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आलम रहता था, उसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एक लड़की रहती है। उससे आलम की दोस्ती थी। यह बात साहिल को पसंद नहीं थी। कुछ माह पूर्व आलम बाल सुधार गृह गया तो लड़की ने यामीन से दोस्ती कर ली।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आलम को मंगलवार रात 9.46 बजे आखिरी कॉल यामीन ने की थी। यामीन और साहिल की तलाश की गई तो वह दोनों अपने-अपने घरों से गायब मिले। इसके अलावा आलम की प्रेमिका भी अपने घर से गायब मिली। पुलिस ने दोनों की तलाश में छापेमारी की।
इस बीच पुलिस ने साहिल और यामीन को जामा मस्जिद गेट नंबर-2 के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने आलम की हत्या की बात कबूल ली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बातचीत के लिए आलम को बुलाया था। इसके बाद यमुना खादर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चाकू को जाफराबाद में कहीं फेंक दिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आलम का मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।