ठाकुर अंशुमान सिंह
=================
#जो_हमे_लूटने_आये_उन्ही_को_महान_बना_दिया –
#सिकन्दर (#एलेक्जेंडर) ने नहीं #महाराज_पुरु ने #सिकन्दर_को_हराया_था ।
*******************************
सिकंदर अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् अपने सौतेले व चचेरे भाइयों को कत्ल करने के बाद मेसेडोनिया के सिंहासन पर बैठा था | अपनी महत्वाकांक्षा के कारण वह विश्व विजय को निकला | अपने आसपास के विद्रोहियों का दमन करके उसने ईरान पर आक्रमण किया, ईरान को जीतने के बाद गोर्दियास को जीता | गोर्दियास को विजय के बाद टायर को नष्ट कर डाला | बेबीलोन को विजय कर पूरे राज्य में आग लगवा दी | बाद में अफगानिस्तान के क्षेत्र को रोंद्ता हुआ सिन्धु नदी तक चढ़ आया |
सिकंदर को अपनी जीतों से घमंड होने लगा था | वह अपने को ईश्वर का अवतार मानने लगा, तथा अपने को पूजा का अधिकारी समझने लगा | परंतु भारत में उसका वो मान मर्दन हुआ जो कि उसकी मृत्यु का कारण बना |
सिन्धु को पार करने के बाद भारत के तीन छोटे-छोटे राज्य थे | 1- तक्षशिला जहाँ का राजा अम्भी था, 2- पोरस, 3-अम्भिसार जो की काश्मीर के चारो और फैला हुआ था | अम्भी का पुरु से पुराना बैर था, इसलिए उसने सिकंदर से हाथ मिला लिया |
अम्भिसार ने भी तठस्त रहकर सिकंदर की राह छोड़ दी, परंतु भारत माता के वीर पुत्र पुरु ने सिकंदर से दो-दो हाथ करने का निर्णय कर लिया | आगे के युद्ध का वर्णन में यूरोपीय इतिहासकारों के वर्णन को ध्यान में रख कर करूँगा | सिकंदर ने आम्भी की साहयता से सिन्धु पर एक स्थायी पुल का निर्माण कर लिया |
प्लुतार्च के अनुसार :- 20,000 पैदल व 15000 घुड़सवार सिकंदर की सेना पुरु की सेना से बहुत अधिक थी, तथा सिकंदर की सहायता आम्भी की सेना ने भी की थी |
कर्तियास लिखता है की :- सिकंदर झेलम के दूसरी और पड़ाव डाले हुए था | सिकंदर की सेना का एक भाग झेलम नदी के एक द्वीप में पहुच गया | पुरु के सैनिक भी उस द्वीप में तैरकर पहुच गए | उन्होंने यूनानी सैनिको के अग्रिम दल पर हमला बोल दिया | अनेक यूनानी सैनिको को मार डाला गया | बचे कुचे सैनिक नदी में कूद गए और उसी में डूब गए | बाकि बची अपनी सेना के साथ सिकंदर रात में नावों के द्वारा हरनपुर से 60 किलोमीटर ऊपर की और पहुच गया | और वहीं से नदी को पार किया | वहीं पर भयंकर युद्ध हुआ | उस युद्ध में पुरु का बड़ा पुत्र वीरगति को प्राप्त हुआ |
एरियन लिखता है कि :-भारतीय युवराज ने अकेले ही सिकंदर के घेरे में घुसकर सिकंदर को घायल कर दिया और उसके घोडे ‘बुसे फेलास ‘को मार डाला |
ये भी कहा जाता है की पुरु के हाथी दल-दल में फंस गए थे, तो कर्तियास लिखता है कि :- इन पशुओं ने घोर आतंक पैदा कर दिया था | उनकी भीषण चीत्कार से सिकंदर के घोडे न केवल डर रहे थे बल्कि बिगड़कर भाग भी रहे थे | अनेको विजयों के ये शिरोमणि अब ऐसे स्थानों की खोज में लग गए जहाँ इनको शरण मिल सके | सिकंदर ने छोटे शस्त्रों से सुसज्जित सेना को हाथियों से निपटने की आज्ञा दी | इस आक्रमण से चिढ़कर हाथियों ने सिकंदर की सेना को अपने पावों में कुचलना शुरू कर दिया |
वह आगे लिखता है कि :- सर्वाधिक ह्रदयविदारक द्रश्य यह था कि यह मजबूत कद वाला पशु यूनानी सैनिको को अपनी सूंड से पकड़ लेता व अपने महावत को सोंप देता और वो उसका सर धड से तुंरत अलग कर देता | इसी प्रकार सारा दिन समाप्त हो जाता और युद्ध चलता ही रहता |
इसी प्रकार दियोदोरस लिखता है की :- हाथियों में अपार बल था और वे अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हुए | अपने पैरों के तले उन्होंने बहुत सारे यूनानी सैनिको को चूर-चूर कर दिया |
कहा जाता है की पुरु ने अनाव्यशक रक्तपात रोकने के लिए सिकंदर को अकेले ही निपटने का प्रस्ताव रक्खा था | परन्तु सिकंदर ने भयातुर उस वीर प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था |
इथोपियाई महाकाव्यों का संपादन करने वाले श्री इ० ए० दब्ल्यु० बैज लिखते है की :- जेहलम के युद्ध में सिकंदर की अश्व सेना का अधिकांश भाग मारा गया | सिकंदर ने अनुभव किया कि यदि में लडाई को आगे जारी रखूँगा, तो पूर्ण रूप से अपना नाश कर लूँगा | अतः उसने युद्ध बंद करने की पुरु से प्रार्थना की | भारतीय परम्परा के अनुसार पुरु ने शत्रु का वध नही किया | इसके पश्चात संधि पर हस्ताक्षर हुए और सिकंदर ने पुरु को अन्य प्रदेश जीतने में सहायता की |
बिल्कुल साफ़ है की प्राचीन भारत की रक्षात्मक दिवार से टकराने के बाद सिकंदर का घमंड चूर हो चुका था | उसके सैनिक भी डरकर विद्रोह कर चुके थे | तब सिकंदर ने पुरु से वापस जाने की आज्ञा मांगी | पुरु ने सिकंदर को उस मार्ग से जाने को मना कर दिया जिससे वह आया था | और अपने प्रदेश से दक्षिण की ओर से जाने का मार्ग दिया |
जिन मार्गो से सिकंदर वापस जा रहा था, उसके सैनिको ने भूख के कारण राहगीरों को लूटना शुरू कर दिया | इसी लूट को भारतीय इतिहास में सिकंदर की दक्षिण की ओर की विजय लिख दिया | परंतु इसी वापसी में मालवी नामक एक छोटे से भारतीय गणराज्य ने सिकंदर की लूटपाट का विरोध किया | इस लडाई में सिकंदर बुरी तरह घायल हो गया |
प्लुतार्च लिखता है कि :- भारत में सबसे अधिक खुंखार लड़ाकू जाति मलावी लोगो के द्वारा सिकंदर के टुकड़े-टुकड़े होने ही वाले थे, उनकी तलवारे व भाले सिकंदर के कवचों को भेद गए थे | और सिकंदर को बुरी तरह से आहत कर दिया | शत्रु का एक तीर उसका बख्तर पार करके उसकी पसलियों में घुस गया | सिकंदर घुटनों के बल गिर गया | शत्रु उसका शीश उतारने ही वाले थे की प्युसेस्तास व लिम्नेयास आगे आए | किंतु उनमे से एक तो मार दिया गया तथा दूसरा बुरी तरह घायल हो गया |
इसी भरी बाजार में सिकंदर की गर्दन पर एक लोहे की लाठी का प्रहार हुआ और सिकंदर अचेत हो गया | उसके अंगरक्षक उसी अवस्था में सिकंदर को निकाल ले गए | भारत में सिकंदर का संघर्ष सिकंदर की मृत्यु का कारण बन गया |
अपने देश वापस जाते हुए वह बेबीलोन में रुका | भारत विजय करने में उसका घमंड चूर चूर हो गया | इसी कारण वह अत्यधिक मद्यपान करने लगा और ज्वर से पीड़ित हो गया | तथा कुछ दिन बाद उसी ज्वर (बुखार) ने उसकी प्राण ले ली |
स्पष्ट रूप से पता चलता है कि सिकंदर भारत के एक भी राज्य को नही जीत पाया | परंतू पुरु से इतनी मार खाने के बाद भी इतिहास में जोड़ दिया गया कि सिकंदर ने पुरु पर जीत हासिल की | भारत में भी महान राजा पुरु की जीत को पुरु की हार ही बताया जाता है | यूनान सिकंदर को महान कह सकता है लेकिन भारतीय इतिहास में सिकंदर को नही बल्कि उस पुरु को महान लिखना चाहिए जिन्होंने एक विदेशी आक्रान्ता का मानमर्दन किया |
अधिक जानकारी के पिपासु , दिए गए शोध संकलनो से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | एवम “ALEXANDER” नामक Hollywood की movie भी देख सकते हैं |
जयतु भारतवर्ष
साभार
Alvin Foo
@alvinfoo
The last 3 wishes of Alexander the Great:
On his death bed, Alexander the Great summoned his generals and told them his three ultimate wishes:
1. The best doctors should carry his coffin;
2. The wealth he has accumulated (money, gold, precious stones etc.) should be scattered along the procession to the cemetery; and
3. His hands should be let loose, hanging outside the coffin for all to see!
One of his generals, who was surprised by these unusual requests, asked Alexander to explain.
Here is what Alexander the Great had to say:
1. I want the best doctors to carry my coffin to demonstrate that, in the face of death, even the best doctors in the world have no power to heal.
2. I want the road to be covered with my treasure so that everybody sees that material wealth acquired on earth, stays on earth.
3. I want my hands to swing in the wind, so that people understand that we come to this world empty handed and we leave this world empty handed after the most precious treasure of all is exhausted, and that is TIME.
Material wealth cannot be taken to the grave, while our good deeds can serve as travelers’ cheques.
However, time is our most valuable possession because it is limited. Wealth can be accumulated, but time cannot be replenished.
When we devote our time to someone, we are essentially giving them a part of our life that cannot be retrieved. Therefore, our time is equivalent to our life itself.
Therefore, the greatest gift you can give to your loved ones is your time.
Brooch Alexander the Great. Polymer clay. Made by me. ( 3000×4000)
This is one amazing Persian manuscript:
Alexander the Great performing Hajj in Kaaba. Copy of Firdawsi’s Shahnamah. Shirâz, mid. 16th century AD. Khalili Collections.
Almir Colan
@almircolan
The Last Wishes of Alexander the Great: A Lesson on Life and Legacy
Alexander the Great was known for his immense power and wealth, his extraordinary military exploits, and the vast empire he built. Yet, a lesser-known story often circulated tells us of his three final requests on his deathbed:
1. He wished for his physicians to carry his coffin, a poignant reminder that despite our advancements in medicine, no one can escape the inevitability of death.
2. His second wish was for the path to his grave to be strewn with the gold, silver, and precious stones from his treasury. This symbolized that no matter how much wealth one acquires in life, it stays behind when we leave this world.
3. Lastly, he asked for his hands to be left dangling out of his coffin, a stark illustration that despite all his conquests, he was leaving the world as empty-handed as everyone else.
This tale, while not historically verified, reminds us to not lose ourselves in the pursuit of power and wealth, for in the end, what truly matters is the legacy we leave behind, not the riches we accumulate.
When Julius Caesar was 33 he stumbled upon a statue of Alexander the Great.
Falling to his knees, he began to weep.
Caesar lamented that Alexander had conquered most of the known world by age 32
Yet his own achievements paled in comparison
My 2,000+ Year Old Ancient Greek Silver CoinsIn my collection of ancient Greek silver coins I have some that are over 2,000 years old! Some date back to the time of Alexander the Great and others to earlier periods in Greece's history pic.twitter.com/Xs8sIGVoPK
— ANGELA.WONG (@ANGELAWONG65343) June 27, 2023

Alexander The Great was puzzled.
He stood in front of the legendary Gordian Knot. Whoever untied the knot would rule all of Asia. But the knot was too intricate.
Suddenly, Alexander had an idea.
He pulled his sword out and slashed the knot. It came undone.
How did Alexander succeed where others had failed?
He switched the context. He mentally escaped the frame of the problem and solved it in an unexpected fashion.
Thousands of years later, Oxford psychologist Edward de Bono coined a phrase to describe such creative problem solving: “lateral thinking.”
For most people, vertical thinking is the default problem solving mode. Here’s how lateral thinking differs:
“Rightness is what matters in vertical thinking. Richness is what matters in lateral thinking.”
Logic demands that each next step be “right.” But sometimes the right answer can only be found once you escape your current “frame of reference.” And you do that by sketching out rich alternatives—no matter how absurd.
Even the wrong idea can have “movement value.” It can move the conversation in the right direction.
This is where provocative ideas come in handy. Even when they are technically incorrect, they throw up previously unexpected insights. They shock people out of their stale patterns. They create space for the innovative answer to tumble in.
Next time you’re facing an “unsolvable” problem, channel the spirit of Alexander the Great.
Think laterally.