दुनिया

सिडनी के बॉन्डी बीच पर क़रीब ढाई हज़ार लोगों ने न्यूड पोज़ किया!

सिडनी के बॉन्डी बीच पर क़रीब ढाई हज़ार लोगों ने एक आर्टवर्क के लिए न्यूड पोज़ किया है.

ये आर्टवर्कत्वचा कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है.

अमेरिकी फोटोग्राफ़र स्पेंसर ट्यूनिक बीच पर न्यूड लोगों की तस्वीरों के ज़रिए त्वचा कैंसर के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं.

इसका मक़सद ऑस्ट्रेलिया के लोगों को नियमित त्वचा टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करना है.

वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के मुताबिक स्किन कैंसर के मामले में ऑस्ट्रेलिया दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश है.

स्थानीय समयानुसार 3.30 बजे, स्वयंसेवक बीच पर इकट्ठा हुए और न्यूड पोज़ दिया.

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 77 वर्षीय ब्रूस फ़िशर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, “मुझे लगता है कि ये अच्छा विचार है.मुझे बॉन्डी बीच पर कपड़े उतारना वैसे भी पसंद है.”

फ़ोटोग्राफ़र ट्यूनिक दुनियाभर के प्रसिद्ध स्थानों पर न्यूड कलात्मक तस्वीरें लेने के लिए प्रसिद्ध हैं.

S.Chandra Kushwaha🇮🇳
@ShrishChandraK

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने आर्टवर्क के लिए सामूहिक रूप से नग्न होकर लोगों को त्वचा के प्रति जागरूक किया!राष्ट्रहित में देशों के स्वयंसेवकों को नंगा होना ही चाहिए!कला और स्वास्थ्य को लेकर उदासीनता ठीक नही!!
खबर आस्ट्रेलिया के सिडनी से है!