Suresh Saini
===========
*सीकर: राजू ठेहट हत्याकांड में बड़ी अपडेट*
राजू ठेहट हत्याकांड का पर्दाफाश
राजस्थान पुलिस को 24घंटे में मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने पकड़े हत्या में शामिल सभी 5 आरोपी
राजू ठेहट के हत्यारों से हुई पुलिस की मुठभेड़
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके के पौंख गांव में हुई मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में भी लगी गोली
उसके बाद सभी आरोपी आए गिरफ्त में
सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल गिरफ्तार
सभी आरोपियों के हथियार व कारतूस बरामद
सीकर व झुंझुनूं पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान की कामयाबी की हर तरफ सराहना
एडीजी रविप्रकाश मेहरड़ा सीकर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
सीएम अशोक गहलोत व डीजीपी उमेश मिश्रा ने SP कुंवर राष्ट्रदीप व पूरी पुलिस टीम को दी बधाई
#राजू_ठेहट#SikarGangwar #Sikar #सीकर_हत्याकांड
No words 😶😥#Rajasthan pic.twitter.com/325Cz1wKUc
— Junaid khan (@Junaidk18038697) December 3, 2022
राजस्थान के सीकर जिले के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल पांचों शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 3 बदमाश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं और 2 सीकर जिले के रहने वाले हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों में सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है। आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस जब्त किया गया है।
राजस्थान : सीकर में राजू ठेहट की हत्या के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
◆ इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल भी प्रदर्शन में शामिल हुए @hanumanbeniwal #सीकर_हत्याकांड pic.twitter.com/rQXdnrjEbl
— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2022