देश

सीकर: राजू ठेहट हत्याकांड में बड़ी अपडेट : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

 

Suresh Saini
===========
*सीकर: राजू ठेहट हत्याकांड में बड़ी अपडेट*
राजू ठेहट हत्याकांड का पर्दाफाश
राजस्थान पुलिस को 24घंटे में मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने पकड़े हत्या में शामिल सभी 5 आरोपी
राजू ठेहट के हत्यारों से हुई पुलिस की मुठभेड़
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके के पौंख गांव में हुई मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में भी लगी गोली
उसके बाद सभी आरोपी आए गिरफ्त में
सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल गिरफ्तार
सभी आरोपियों के हथियार व कारतूस बरामद
सीकर व झुंझुनूं पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान की कामयाबी की हर तरफ सराहना
एडीजी रविप्रकाश मेहरड़ा सीकर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
सीएम अशोक गहलोत व डीजीपी उमेश मिश्रा ने SP कुंवर राष्ट्रदीप व पूरी पुलिस टीम को दी बधाई

राजस्थान के सीकर जिले के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल पांचों शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 3 बदमाश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं और 2 सीकर जिले के रहने वाले हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों में सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है। आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस जब्त किया गया है।

सूत्रों की मानें तो वारदात करने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर सीकर जिले के डाबला गांव होते हुए हरियाणा भागने की फिराक में थे. लेकिन झुंझुनूं और सीकर पुलिस की चौकसी से चार में से दो बदमाश पकड़े गए है. इससे पहले झुंझुनू जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस रात भर बदमाशों की तलाशी को लेकर सर्च अभियान में जुटी रही था. एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह की अगुवाई में 2 क्यूआरटी और एक आरएससी की प्लाटून भी सर्च अभियान में रात भर जुटी थी.

झुंझुनू पुलिस बाघोली नदी और बबाई इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया हुआ है. इस सघन तलाशी अभियान में झुंझुनूं के आधा दर्जन थानों की पुलिस के अलावा बुहाना डिप्टी, खेतड़ी डिप्टी और नवलगढ़ डिप्टी भी मोर्चा संभाले हुए है. वहीं,झुंझुनूं से हरियाणा जाने वाले कच्चे रास्तों पर भी ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई. जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने खेतड़ी के बबाई पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पुलिस के जरिए चलाए जा रहे सर्च अभियान के बारे में जानकारी ली.

बात दें कि शनिवार को दिनदाहड़े सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चार-छह बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी थी. राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी. लॉरेंस बिश्नोई के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. रोहित गोदारा ने लिखा कि उसने आनंदपाल और और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है.