दुनिया

सीरियाई सेना का इदलिब में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ा हमला : इराक़ और सीरिया में हमारी सैन्य उपस्थिति बनी रहेगी-तुर्किये

तुर्किये के रक्षामंत्री ने सीरिया और इराक़ में अपने देश की सैन्य उपस्थिति के जारी रहने पर बल दिया है। उनका दावा है कि पीकेके से संघर्ष के लिए यह ज़रूरी है।

याशार गूलेर का कहना है कि सीरिया और इराक़ के भीतर पीकेके के सारे ही ठिकाने हमरा लक्ष्य बने रहेंगे।

तुर्किये के रक्षामंत्री ने इस बात पर बल दिया है कि इस भौगोलिक क्षेत्र में आतंकवाद के विनाश तक हमारी आतंकवाद विरोधी कार्यवाही पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी। बुधवार को तुर्किये के रक्षामंत्रालय की ओर से घोषणा की गई थी कि इस देश के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ में कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी पीकेके के 22 ठिकानों पर हवाई हमले किये थे।

इराक़ और सीरिया के क्षेत्रों में तुर्किये की ग़ैर क़ानूनी सैन्य उपस्थिति पर हमेशा से इन देशों की जनता और अधिकारियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आती रही हैं। बग़दाद और दमिश्क़ दोनो ही अंकारा के हमलतं को अतिक्रमण की संज्ञा देते हैं। इसके अतरिक्त संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी तुर्किये को इराक़ और सीरिया के क्षेत्रों में हमने न करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि तुर्किये, कुर्दिस्तान वर्कस पार्टी या पीकेके को आतंकी गुट मानता है और उसने इसकों आतंकी गुटों की सूचि में डाल रखा है। तुर्किये पीकेके के ठिकानों पर आक्रमण के बहाने इराक़ और सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है।

सीरियाई सेना का इदलिब में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ा हमला

सीरिया के रक्षामंत्रालय ने घोषणा की कि सीरियाई सेना ने इदलिब के बाहरी इलाके में आतंकवादी गुटों के मुख्यालय को निशाना बनाया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने देश के उत्तर में स्थित इदलिब प्रांत के बाहरी इलाके में आतंकवादी गुटों के मुख्यालय को निशाना बनाया जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की कि सेना ने इदलिब के बाहरी इलाके में आतंकवादी मुख्यालयों को निशाना बनाया और उत्तरी अलेप्पो के बाहरी इलाक़े में दो ड्रोनों को मार गिराया।

अल-मयादीन चैनल के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हमा और इदलिब के उपनगरों में सीरियाई सेना के गांवों, कस्बों और ठिकानों पर आतंकवादी गुटों के बारम्बार के हमलों के जवाब में सेना ने आतंकवादियों के मुख्यालय, उनकी किलेबंदी और तोपखानों को निशाना बनाया।

उक्त बयान में कहा गया है कि इस हमले में आतंकवादियों के मुख्यालय और किलेबंदी और उनके मोर्टार गोले नष्ट हो गए जिसके परिणामस्वरूप अंसार अल-तौहीद आतंकवादी गुट से जुड़े कई आतंकवादी मारे गए और घायल हो गए।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि सीरियाई सेना ने अलेप्पो के उत्तरी बाहरी इलाके में दो आतंकवादी ड्रोनों को मार गिराया, जो सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।