दुनिया

सीरिया के पश्चिमोत्तर में स्थित लाज़ेकिया में एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया गया

सीरिया के पश्चिमोत्तर में स्थित लाज़ेकिया में आज गुरूवार की सुबह एक ड्रोन को मार गिराया गया।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने साबेरीन न्यूज़ एजेन्सी के हवाले से बताया है कि इस ड्रोन को हमीम में रूस की सैनिक छावनी के निकट मार गिराया गया। इस रिपोर्ट में गिराये गये ड्रोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह ड्रोन जासूसी कर रहा था कि इसे मार गिराया गया। इससे पहले समाचारिक सूत्रों ने लाज़ेकिया बंदरगाह से विस्फोट की आवाज़ सुनाई देने की खबर दी थी।

रूसी समाचार एजेन्सी इंटरफैक्स ने भी इस बारे में रिपोर्ट दी है कि रूसी सैनिकों ने दो ड्रोन विमानों को मार गिराया जिनका प्रयोग व संचालन गैर कानूनी सशस्त्र गुट कर रहे थे।