दुनिया

सीरिया के हलब एयरपोर्ट पर इस्राईल का हमला, भूकंप पीड़ितों की सहायता रुक गयी!

सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों के हमले के कारण इस देश के भूकंप पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में देरी हुई है।

सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ज़ायोनी शासन के हालिया हवाई हमले के परिणामस्वरूप, अलेप्पो का हवाई अड्डा सेवा से बाहर हो गया और इस देश के भूकंप पीड़ितों के लिए विदेशी सहायता के आगमन में देरी हो रही है।

रशा टुडे समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन कंपनी के बयान में कहा गया है कि भूकंप में मदद के लिए अलेप्पो से सहायता विमानों और अन्य अनुसूचित उड़ानों की लैंडिंग को दमिश्क और लताकिया एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट कर दिया गया ।

बयान में सीरियाई यात्रियों से एयरलाइंस और उनके संबंधित कार्यालयों से यात्रा और उड़ान के नये कार्यक्रम हासिल करने की अपील की गयी है।