दुनिया

सीरिया : दमिश्क़ के क़रीब इस्राईल के हमले में तीन सीरियाई सैनिकों की मौत 7 घायल : वीडियो

इस्राईली सेना ने अपने बयान में बताया है कि शुक्रवार को तड़के दमिश्क़ के क़रीब स्थित प्रतिष्ठानों पर इस्राईल के हमले में तीन सीरियाई सैनिक मारे गए और 7 घायल हो गए।

सीरियाई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने सेना के हवाले से रिपोर्ट दी कि इस्राईली मिसाइलों को सीरियाई एयर डिफ़ेन्स सिस्टम ने मार गिराया लेकिन कुछ मिसाइल लक्ष्य पर लगे। जिनसे जानी और माली नुक़सान हुआ है।

सेना ने कहा कि गोलान हाइट्स के इलाक़े से इस्राईल ने यह हमला किया जिसमें राजधानी दमिश्क़ के आसपास के इलाक़ों को निशाना बनाया गया।

इससे पहले जून में इस्राईल ने दमिश्क़ के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया था।

हालिया समय में इस्राईल बहुत बुरी तरह बौखलाया हुआ है। लेबनान में हिज़्बुल्लाह की बढ़ती ताक़त और ग़ज़्ज़ा तथा वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों के मज़बूत प्रतिरोध और इसके साथ सीरियाई में सामान्य होते हालात से इस्राईल को यह एहसास होने लगा है कि उसका ग़ैर क़ानूनी अस्तित्व बुरी तरह मुसीबत में फंसता जा रहा है क्योंकि इस्राई हर तरफ़ से असुरक्षित हो गया है।