दुनिया

सीरिया : दस साल बाद हमास व अन्य फ़िलिस्तीनी गुटों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ राष्ट्रपति बश्शार अल-असद की मुलाक़ात हुई!

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक सदस्य ने जो एक दशक के बाद इस आंदोलन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीरिया गए थे, कहा कि प्रतिरोध का मोर्चा अजेय है।

तसनीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया का दौरा करने वाले हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य, “खलील हय्या” ने कहा कि प्रतिरोध का मोर्चा अजेय है और सीरिया की धरती पर प्रतिरोध की भावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने बताया कि ख़लील अल हय्या ने अन्य फिलिस्तीनी गुटों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ राष्ट्रपति बश्शार अल-असद के मुलाक़ात की ।

हमास के वरिष्ठ नेता ख़लील अल हय्या ने बैठक के बाद सीरिया में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम ज़ायोनी शासन को बताना चाहते हैं कि हम अमरीका और इस्राईल की सारी योजनाओं को विफल बना देंगे जो फ़िलिस्तीन के लक्ष्यों और उमंगों को निशाना बनाना चाहते हैं।

ख़लील अल हय्या ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार अल असद के साथ बैठक को अच्छे माहौल में क़रार दिया और कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति फ़िलिस्तीनी जनता और उसके प्रतिरोध को हर प्रकार का समर्थन देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात इस बात का सबूत है कि फ़िलिस्तीनियों में प्रतिरोध का जज़्बा मौजूद है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों में प्रतिरोध का जज़्बा नया रूप धारण कर रहा है और मुसलमानों में जिहाद का जज़्बा पनप रहा है।

हमास के नेता ने कहा कि हम यहां से दुश्मन को बताना चाहते हैं कि हमारी मुलाक़ात उसकी योजनाओं और साज़िशों का जवाब है।

उन्होंने कहा कि बश्शार असद के साथ बैठक एक गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय दिन था और आज से हम सीरिया में अपनी उपस्थिति फिर से शुरू करेंगे और हम सीरिया के लोगों के समर्थन और उनकी स्थिरता के लिए इस देश के साथ सहयोग करेंगे।

हमास के वरिष्ठ नेता ख़लील अलहय्या ने कहा कि हमास हर व्यक्तिगत समस्या का समाधान कर देता है। उन्होंने कहा कि वे पिछले मुद्दों को सुलझाने के लिए सीरिया के राष्ट्रपति के साथ सहमत हुए हैं।