दुनिया

सीरिया में आतंकी अमेरिकी सेना की नींद हुई हाराम : रिपोर्ट

इराक़ के अलवारेसीन ग्रूप ने एक बयान जारी करके सीरिया में अमेरिकी आतंकियों के अड्डों पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया, जॉर्डन और इराक़ की त्रिकोणी सीमा से 55 किलोमीटर दूर आतंकी अमेरिकी सेना के अड्डे अलतनफ़, जिसपर दो दिन पहले ही ड्रोन से हमला किया गया था, रविवार को अलवारेसीन नामक संगठन ने अपने एक बयान में इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। इराक़ के इस संगठन ने अपने बयान में यह घोषणा की है कि हमारी कार्यवाही को कोई नहीं रोक सकता है। हम अमेरिका की आतंकी सेना को क्षेत्र से बाहर निकालना चाहते हैं। अलवारेसीन संगठन ने अमेरिका की आक्रमणकारी कार्यवाहियों के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो हमारी आवाज़ नहीं सुनते या हमारी आवाज़ को मिटाना देना चाहते हैं, वे हमारी गोलियों के निशाने पर होंगे।

अपने बयान के अंत में इराक़ी संगठन अलवारेसीन ने अपने संघर्ष के स्वरूप की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम मैदान में संघर्ष करने पर विश्वास करते हैं। हम केवल बयान जारी करके या फिर कंप्यूटर के पीछे छिपकर संतुष्ट नहीं होते, हमने शहीदों के ख़ून को अपने रास्ते की रोशनी के रूप में इस्तेमाल करने का ख़ुद से वादा किया है। बता दें कि शुक्रवार को अलतनफ़ एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले में अमेरिका समर्थित आतंकी गुट को भारी जानी नुक़सान हुआ था। सीरिया में समाचार सूत्रों ने घोषणा की थी कि हमले के बाद से अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है। सीरियाई सूत्रों ने घोषणा की है कि यह हमला जहां नए साल का पहला हमला था वहीं 5 महीनों में अपनी तरह का भी पहला हमला था।