उत्तर प्रदेश राज्य

सीरिया में हो रहे मुसलमानों के क़त्लेआम पर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया आदेश

देवबन्द: विश्वविख्यात दीनी मदरसा दारुल उलूम देवबंद में सीरिया में चल रहे क़त्लेआम के खिलाफ क़ुनूत नाज़िला यानी मुसीबत के वक़्त माँगी जाने वाली दुआ करने का आदेश मस्जिदों के इमाम को जारी किया है,क्योंकि पिछले एक महीने से सीरिया में बुरी तरह से मुसलमानों का क़त्लेआम होरहा है,और गोता नामी शहर क़ब्रिस्तान में तब्दील होचुका है।

दारुल उलूम देवबंद की तरफ से कैम्पस की तीनों मस्जिदों को सुबह फ़जर की नमाज़ में क़ुनूत नाज़िला पढ़ने का आदेश दिया गया जिसमें मस्जिद क़दीम,मस्जिद रशीद,मस्जिद छत्ता के इमामों के नाम दारुल उलूम के मोहतिमीम मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी का प्रिंटिड आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है।

इससे पहले देवबन्द में सीरियाई मुसलमानों के क़त्लेआम पर हज़ारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा था,जिसमें देवबन्द की तमाम संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था।

देवबन्द के अलावा आज दिल्ली में भी सीरियाई एम्बेसी के बाहर हज़ारों की संख्या में मानवतावादी लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर क़त्लेआम को रुकवाने की माँग की है,दुनियाभर में सीरियाई क़त्लेआम को रुकवाने के लिये लोगो ने मुहिम चला रखी है लेकिन इसका अबतक कोई फायदा देखने को नही मिल रहा है क्योंकि हालात रोज़ाना बद बदतर होते जारहे हैं।