विशेष

सुनने में तलाक़ का यह कारण अजीब लग सकता है, जानिये पूरा मामला!

शादी को सिर्फ इस जन्म का ही नहीं बल्कि आने वाले 7 जन्मों का बंधन माना जाता है। लेकिन कभी-कभी दो लोगों के बीच का यह बंधन इस जन्म में ही टूट जाता है। कई रीति-रिवाजों और मंत्रों से जोड़ा गया जन्म जन्मांतर का यह रिश्ता आपसी सहमति के साथ एक पेपर पर साइन करके हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। इसे ही कानूनी भाषा में डिवोर्स या तलाक कहते हैं।

तलाक पति-पत्नी के बीच उस समय होता है, जब या तो दोनों में से कोई एक अपने पार्टनर के रवैये से बुरी तरह परेशान हो जाता है, या जब दोनों ही अपनी खुशी एक-दूसरे के साथ नहीं खोज पाते हैं। तलाक लेने के पीछे सभी लोगों की अपनी छोटी-बड़ी अजीब वजह रहती है, जो दूसरों को भले ही सुनने में गंभीर न लगे लेकिन उनके लिए यह कारण किसी गले के फंदे से कम नहीं होती है। ऐसे ही कुछ कारण इन 4 आदमियों ने बताया है, जिसे हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

मेरी वाइफ को साफ-सफाई बहुत पसंद है।

33 साल के साहिल का अपनी पत्नी से तलाक हो गया है। इसका कारण वह पत्नी के सफाई करने की आदत को बताते हैं। यह चीज उनके लिए परेशानी कैसे बन गयी इसे समझाते हुए वह कहते हैं, कि मैं जनता हूं कि सफाई जरूरी है, लेकिन मेरी पत्नी उसे जरूरत से ज्यादा महत्व देती है। वह थोड़े समय के लिए भी चीजों को गंदा या बिखरा हुआ नहीं देख सकती है। उसकी इस आदत को सनक कहना गलत नहीं होगा।

इसके कारण हमारे बीच से सारा रोमांस खत्म हो गया था और तनाव पैदा होने लगा था। जिसके कारण हम लोगों ने अलग होने का फैसला किया। आज जब मैं अपने तलाक के बारे सोचता हूं तो पत्नी का सफाई को लेकर पागलपन ही मुझे इसका मूल कारण समझ आता है।

मेरी पत्नी कंजूस है!

राहुल, 42 साल के हैं, और उनका अपनी पत्नी से तलाक हो रहा है। अलग होने का कारण बताते हुए वह कहते हैं, कि मेरी पत्नी बहुत कंजूस है। पैसे बचाने के बारे में सोचना जरूरी है, लेकिन वह उन चीजों पर पैसा खर्च करने से भी मुझे रोकती थी जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता होती है। अगर कोई बीमार हो जाता है तो भी वह दवाईयो पर पैसा खर्च नहीं करती। उपचार के लिए कोई घरेलू उपाय खोजती है।

यहां तक कि मैं पिछले छह सालों से एक भी जगह घूमने नहीं गया हूं। जिससे मैं बुरी तरह फंसा हुआ महसूस करता हूं। ऐसे में मैंने परेशान होकर अलग होने का फैसला लिया और तीन महीने पहले ही हमने तलाक के लिए अर्जी दी है।

मेरी बीवी को मुझसे ज्यादा अपनी बिल्लियां प्यारी है।

29 साल के अभिनव अपनी शादी के टूटने का कारण एक बिल्ली को बताते हैं, जो कि उनकी पत्नी को बहुत प्यारी है। वह कहते हैं, सुनने में तलाक का यह कारण अजीब लग सकता है, लेकिन जब से हमारी शादी हुई है, मैं बुरी तरह से परेशान हो चुका हूं। इसका कारण मेरी बीवी नहीं बल्कि उसकी पालतू बिल्लियां है। वह दिन भर घर में उपद्रव करती हैं और उन्होंने मेरी कई शर्ट को खराब कर दिया है। सोफे से लेकर बेड तक हर जगह से उनके पेशाब की बदबू आती रहती है।

ऐसे में मैंने एक बार अपनी बीवी से गुस्से से कहा – या तो मैं या बिल्लियाँ, और उसने बिल्लियों को चुना! जिससे यह साफ हो गया कि वह मुझसे ज्यादा अपने पेट्स को प्यार करती है। इसके बाद मैंने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया।

मेरी पत्नी सिर्फ अपने करियर की परवाह करती है।

प्रीतम 39 साल के हैं, हाल ही में उनकी शादी भी टूट गयी है। इसका कारण वह बताते हैं कि मेरी पत्नी अपने करियर को लेकर जरूरत से ज्यादा सीरियस है। उसे देखकर कभी-कभी तो ऐसा लगता है, कि उसने मुझसे नहीं बल्कि अपने नौकरी से शादी की है। वह सिर्फ और सिर्फ अपनी करियर को प्राथमिकता देती है, और हमारी शादी और परिवार पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है।

मुझे कई बार नजरअंदाज कर देती है। इसके बावजूद कई बार मैंने उसे साथ में समय बिताने के लिए रिक्वेस्ट करके हमारे बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई परवाह नहीं थी।