देश

सुन लीजिए मोदी जी…… लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन में अपनी बातें रखीं!

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुंबई में इंडिया गठबंधन के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखीं.

लालू प्रसाद यादव ने कहा- ”विपक्ष के एकजुट ना होने का खामियाज़ा देश को भुगतना पड़ा. मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे, ये संकल्प लिए हैं. सुन लीजिए मोदी जी.”

लालू ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो नेता थे, उन्होंने मोदी जी को कहा था कि राजधर्म का पालन करें.

लालू यादव ने कहा- हम शरद पवार से भी कहते हैं कि डटे रहिएगा और अपनी पार्टी को मजबूत रखिएगा.

लालू प्रसाद यादव और क्या कुछ कहा?

मुझे काफ़ी प्रसन्नता हुई कि विभिन्न दलों के नेता एकजुट हो गए हैं. पहले हम एक नहीं होते थे, जिसका फ़ायदा नरेंद्र मोदी को हुआ. उन्होंने भाजपा का मतलब समझाया. भा माने भारत, ज मतलब जलाओ और पा माने पार्टी.

60 रुपए किलो भिंडी हो गया. टमाटर आप जानते ही हैं कि कितना महंगा हो गया है.

लगातार लड़ाई लड़ते लड़ते आज हम इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं. पहले पटना, फिर बंगलुरु और आज मुंबई. अब हम सब में सहमति बन गई है.

ये लोग कितनी अफ़वाहें फैलाकर सत्ता में आए थे.

इन्होंने एलान किया था कि सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. हमने भी खाता खुलवा लिया. हमारे परिवार में 11 लोग हैं, हम सबने खाता खोलवा लिया. लेकिन एक पैसा नहीं आया.

देश में कितनी समस्याएं हैं और ये कहते हैं कि सब ठीक है. देश के नेताओं को ईडी, सीबीआई के चंगुल में फंसा दिया. हम पहले सुनते थे कि देश में पहले कई अमीर लोग ग़रीबों को मुक़दमे में फंसा देते थे, अब भी वही हो रहा है.

सुन लीजिए, मोदी जी! हम आपसे गुजरात दंगे के समय से ही लड़ रहे हैं. जब भैरो सिंह शेखावत राज्यसभा के सभापति होते थे, हम तभी राज्यसभा में इनका विरोध किए थे. वहां हम गमछा बिछाकर धरने पर बैठ गए थे.

हमने गुजरात दंगे की निंदा करने की मांग की थी, लेकिन इन्होंने उस दंगे की निंदा भी नहीं की.

हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक हैं और एक साथ मिलकर लड़ेंगे. अब सीट शेयरिंग की बात शुरू होगी. हम लोग अपना नुकसान करके भी इंडिया को जिताएंगे और मोदी को हराएंगे.